किन्नर सिमरन बाई का मोबाइल हुआ ब्लास्ट

Share:-

कमरे में रखा मोबाइल में धमाके के साथ हुआ चिथड़े चिथड़े

पास में रखी कीमती साड़ी भी जली

मनोहरपुर कस्बे के व्यास मोहल्ले में स्थित एक मकान में रखा मोबाइल सोमवार रात्रि को अचानक ब्लास्ट हो गया। जिससे मोबाइल के हिस्से उड़कर जमीन पर फैल गए ।इसकी चपेट में आने से एक कीमती साड़ी जल गई ।धमाके की आवाज सुनकर मकान में नगरवासियों की भीड़ एकत्र हो गई। हादसे में एक कीमती साड़ी भी जल गई हालांकि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। पीड़ित सिमरन बाई किन्नर ने बताया कि उन्होंने करीब 6 माह पहले जयपुर की दुकान से वीवो कंपनी का करीब ₹22000 का मोबाइल हैंडसेट लिया था। उसने सोमवार रात्रि करीब 8:30 बजे मोबाइल को चार्जर से निकालकर किसी से बात की और उसे कमरे में रखकर काम करने चली गई। इस दौरान कमरे में छोटी बालिका सुहाना मौजूद थी। अचानक से कमरे से धमाके की आवाज आई। जिसको सुनकर वह भोचक्की रह गई । कमरे में जाकर देखा तो मोबाइल ब्लास्ट हो चुका था।उसके कई हिस्से जमीन पर फैल चुके थे। मोबाइल की चपेट में आने से एक कीमती साड़ी भी जल गई। नगरवासियों की भीड़ ने किन्नर सिमरन बाई को ढांढस बंधाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *