जोधपुर। गुर्जर समाज के आराध्य देव तथा भगवान विष्णु के अवतार श्री देवनारायण भगवान की सवारी अश्व नीलागर का जन्मोत्सव भाद्रपद शुक्ल पक्ष की षष्ठी 21 सितंबर को रातानाडा स्थित श्री देवनारायण मंदिर में श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक मूलाराम फारक ने बताया कि मंदिर सेवक रामप्रसाद महाराज के सान्निध्य और मंदिर समिति के बाबुलाल हांकला, बलविरेंद्र भडाणा, महेश धाभाई, राजेन्द्र हांकला, मुकेश कटारिया, राजेन्द्र कटारिया, किशनलाल कालस, दीपक हांकला सहित समाजबंधुओं व श्रद्धालुओं की मेजबानी में यह जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर में आकर्षक फूलमंडली से सजावट के साथ देव प्रतिमाओं का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। भगवान को भोग लगाने के लिए भक्त अपने घरों से खीर चूरमा का प्रसाद बनाकर लाएंगे जो भोग के पश्चात भक्तों में वितरण किया जाएगा। संध्या आरती के पश्चात भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें भजन गायक पंकज जांगिड़ व सहयोगी कलाकार भगवान देवनारायण और देवी-देवताओं की महिमा का गुणगान करेंगे।
2023-09-19