जोधपुर। उम्मेद अस्पताल के नौंवे दशक जन्मोत्सव साप्ताहिक समारोह के शुभारंभ के लिए शहर के सभी धर्म गुरुओं को आमंत्रण दिया गया।
धर्म गुरु रामप्रसाद महाराज, मुफ्ती शेर मोहम्मद, ज्ञानी जयपाल सिंह एवं फादर रेव डीलर मसीह को उम्मेद अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अफज़़ल हकीम द्वारा व्यक्तिगत रूप से उनके धार्मिक स्थानों पर उपस्थित होकर निमंत्रण दिया गया। जन्मोत्सव के साप्ताहिक समारोह के शुभारंभ में सर्व धर्म समभाव सभा का आयोजन किया जाना है। इस सभा में सभी धर्मगुरुओं द्वारा आशीर्वचन के रूप में समारोह की सफलता के लिए शुभकामना दी जाएगी तथा जीवन के सृजन में मातृत्व के महत्व के बारे में बताया जाएगा। धर्म गुरुओं को निमंत्रण देने के दौरान डॉ. अफज़़ल हकीम के साथ, डॉ. विनय अबिचंदानी, डॉ. संदीप चौधरी, सीनियर नर्सिंग आफिसर पीयूष ज्ञानी, प्रेस्का जोसेफ एवं विजेंद्र सिंह मेड़तिया उपस्थित थे।
2023-09-19