मुफ्ती-ए-आजम राजस्थान का दसवां उर्स आठ को

Share:-

उर्स मुबारक के बैनर का किया विमोचन
जोधपुर। मुफ्ती हजरत अशफाक हुसैन नईमी रहमतुल्लाहअलैहि के दसवें उर्स मुबारक को लेकर एक बैठक इस्माइल बेग की सरपरस्ती में चौखा दरगाह परिसर में आयोजित हुई।
अल इस्हाकिया अल अशफ़ाकिय़ा ट्रस्ट के अध्यक्ष हाजी मोइनुद्दीन अशरफी ने बताया कि उर्स हर साल की तरह इस साल भी आठ अक्टूबर को सुबह से ही उर्स शुरू हो जाएगा जिसमें कुरान खानी, तकरीर और लंगर का आयोजन सहित कई प्रोग्राम होंगे। उन्होंने बताया कि उर्स की तैयारी को लेकर आयोजित हुई बैठक में उर्स के बैनर का विमोचन भी किया गया। इस मौके पर अल इस्हाकिया अल अशफ़ाकिय़ा ट्रस्ट के पदाधिकारी व अन्य लोगों ने बैठक में उपस्थिति दर्ज कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *