निगम आयुक्त ने अधिकारियों के साथ की फील्ड विजिट
जोधपुर। मानसून सीजन के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सडक़ों की मरम्मत को लेकर नगर निगम दक्षिण की करवाए जा रहे पेच वर्क और सडक़ मरम्मत कार्य का आयुक्त दक्षिण उत्सव कौशल ने निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आयुक्त दक्षिण उत्सव कौशल ने पावटा बी रोड, पावटा सी रोड, बीजेएस, डिगाड़ी, जयपुर रोड, सैटलाइट हॉस्पिटल क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पिछले दो दिनों में हुई बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सडक़ों को यातायात की दृष्टि से सुगम बनाने के निर्देश दिए। साथ ही इन सडक़ों पर जल्द पेच वर्क कार्य शुरू करने की निर्देश दिए। आयुक्त दक्षिण उत्सव कौशल ने कहा कि जिन सडक़ों पर पेच वर्क कार्य चल रहा है उन सडक़ों पर पेच वर्क कार्य को गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा करें। उन्होने बताया कि ने बताया कि जो सडक़े पीडब्ल्यूडी के क्षेत्राधिकार की है उन सडक़ों पर पेच वर्क कार्य एवं पेच वर्क कार्य शुरू करने को लेकर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य अभियंता संपत मेघवाल, एक्सईएन राहुल गुप्ता, एईएन भवानी सिंह भी मौजूद थे।
2023-09-19