जोधपुर रेल मंडल ने मनाया स्वच्छ स्टेशन दिवस , स्वच्छता के प्रति यात्रियों को किया जागरूक

Share:-

जोधपुर। जोधपुर रेल मंडल में मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत मंगलवार को स्वच्छ स्टेशन दिवस मनाया गया।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जोधपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर हरा गीला सूखा नीला अभियान आदि के अनुरूप सूखे और गीले कूड़ेदान से सभी स्टेशनों से कचरा हटाया गया। कूड़ेदान, सार्वजनिक जैसी सभी स्वच्छता संपत्तियों की मरम्मत, पेंटिंग, सफाई और ब्रांडिंग की गई। स्टेशन क्षेत्र में शौचालय आदि की सफाई की गयी। सभी स्टेशनों की गहन सफाई की गई। प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए अभियान चलाया गया तथा आम जन को इससे होने वाले दुस्प्रभाव के लिए जागरुक किया गया। जोनल रेलवे के सभी स्टेशनों को प्लास्टिक मुक्त किये जाने पर जोर दिया गया।
जोधपुर, भगत की कोठी, मेड़ता रोड और नोखा स्टेशनों पर प्लास्टिक बोतल क्रशर मशीनें स्थापित की गई हैं, यात्रियों को इन मशीनों के अधिक उपयोग के लिए जागरुक किया गया ताकि फेंके गए प्लास्टिक से पानी के आउटलेट की नालियां अवरुद्ध न हों। यह सुनिश्चित किया गया कि जोधपुर मंडल के सभी स्टेशनो पर प्लेटफार्म शून्य अपशिष्ट यानी कूड़ा-मुक्त हो। इस दौरान यह भी सुनिश्चित किया गया कि जिन भी स्टेशनो पर सौर ऊर्जा उपकरण स्थापित है वे सभी चालु हालात में है। अलग-अलग कूड़ेदान स्थापित करके कचरे के पृथक्करण को प्रोत्साहित किया गया। नालियों एवं शौचालयों की सफाई की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *