मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, घर घर में की गई भगवान गणेश की पूजा
शहर में जगह-जगह सजे गणेश पांडाल,
जुलूस के रूप में गणपति बप्पा को लाया गया गणेश पांडाल,
सिद्धिविनायक मंदिर में सवा 15 मन मोदकों का भोग हुआ अर्पित
दौसा, 19 सितंबर : देश भर में गणेश चतुर्थी उत्साह के साथ मनाई गई। दौसा में भी गणेश चतुर्थी पर अनेक आयोजन किए गए। भगवान गणेश के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा जो रात तक जारी रहा। घर-घर में भी गणपति की पूजा अर्चना की गई।
दौसा शहर के सब्जी मंडी स्थित प्रसिद्ध सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में भी सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और भगवान गणेश के दर्शन कर धर्म लाभ कमाया। सिद्धिविनायक मंदिर में कुल सवा 15 मन मोदकों का भोग अर्पित किया गया है और मोदकों की झांकी सजाई गई है। किला सागर स्थित गणेश मंदिर में भी मेले जैसा माहौल देखने को मिला। इधर गणेश चतुर्थी के अवसर पर दौसा शहर में जगह-जगह गणेश पाण्डाल सजाए जा रहे हैं जहां गणेश महोत्सव मनाया जाएगा। इसके लिए आज भगवान गणेश को जुलूस के रूप में गणेश पांडाल तक ले जाया गया इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे लगाते हुए भगवान गणेश को गणेश पांडाल तक लेकर पहुंचे और गणेश पांडाल में आगामी करीब एक सप्ताह तक विशेष आयोजन होंगे और भगवान गणेश की विशेष पूजा अर्चना होगी।