-कुंदन जड़ाई के सिद्धहस्त आर्टिस्ट हैं भल्ला
-इनोवेटिव जूलरी डिजाइन में मिला इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड
जयपुर, 19 सितंबर। जयपुर के एमिनेंट आर्टिस्ट धर्मेन्द्र सिंह भल्ला को इनोवेटिव जूलरी डिजाइन को प्रमोट करने में उल्लेखनीय योगदान के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के प्रतिष्ठित इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स लंदन से नवाजा गया है।
हाल में हाउस ऑफ कॉमन्स, ब्रिटिश पार्लियामेंट, वेस्टमिनिस्टर एसडब्ल्युआई लंदन, यूके में हुए अवॉर्ड सेरेमनी में आर्टिस्ट भल्ला को यह अवॉर्ड शैडो मिनिस्टर फोर इंटनेशनल ट्रेड यूनाइटेड किंगडम ग्रेथ रिचर्ड थॉमस, मेंबर ऑफ पार्लियामेंट यूके वीरेन्द्र शर्मा व वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के सीईओ संतोष शुक्ला ने प्रदान किया। समारोह में मेंबर ऑफ पार्लियामेंट यूनाइटेड किंगडम(यूके) बॉब ब्लैकमैन और मेंबर ऑफ द हाउस ऑफ लॉर्ड्स यूनाइटेड किंगडम लॉर्ड रैमी रेंजर सीबीई समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
गौरतलब है कि मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल की ओर से भारत का पहला डिजाइन इनोवेशन नेशनल अवॉर्ड हासिल करने वाले आर्टिस्ट भल्ला कला अपनी क्रिएटिविटी और कुंदन जड़ाई के बारीकबीनी वर्क में सिद्धहस्तता को लेकर खास पहचान रखते हैं। उनका कहना है कि किसी भी कलाकृति की खूबसूरती को उसकी लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई से नहीं मापा जा सकता है। इसे मापने का क्राइटिरिया सिर्फ विजन ही है। तभी उस कला में संस्कृति, सभ्यता और नैसर्गिक प्रकृति का तादात्म्य भाव छलकता है।