बीते 24 घंटों में माउंटआबू में 60 मिमी एवं पिंडवाड़ा में 54 मिमी बारिश, बांधों में भी हुई पानी की जोरदार आवक

Share:-

इस दौरान बादलों एवं आसमान की आंख मिचौली के बीच कभी हल्की बारिश तो कभी खुला रहा मौसम

आबूरोड, 19 सितंबर (ब्यूरो): बीते 24 घंटों में जिले में सबसे ज्यादा माउंटआबू में 60 मिमी एवं पिंडवाड़ा में 54 मिमी बारिश हुई। जबकि, आबूरोड, 15 मिमी, रेवदर में 46, सिरोही में 15 मिमी, शिवगंज में 38 एवं देलदर में सबसे कम 7 मिमी बारिश हुई। दो दिन तक लगातार बारिश के बाद मंगलवार को जिलेभर में अपेक्षाकृत मौसम खुला रहा। हालांकि, कई बार हल्की बारिश तो कभी धूप भी निकली।
इस बार सिरोही जिले के शिवगंज में सबसे ज्यादा औसत की 233 प्रतिशत बारिश हुई है। रेवदर में 139, माउंटआबू में 133 तथा आबूरोड में 120 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। हिल स्टेशन माउंटआबू में हल्की बूंदाबांदी के अलावा अधिकांश समय बारिश नही हुई। हालाकि, यहां पूरे वेग से बह रहे झरने एवं वातावरण में छाई धुंध मौसम को ओर खुशनुमा बना रहा। लगातार दो दिन हुई बारिश से जिले के सभी बांधों में पानी की जोरदार आवक हुई है। उधर, आबूरोड में भी इस दौरान बादलों एवं आसमान के बीच लुकाछिपी चलती रही। कई बार धूप निकली तो कभी छिटपुट बारिश हुई। बारिश से रेलवे स्टेशन, रेलवे स्कूल, पुराना अस्पताल, लुनियापुरा पुल से पांच बंगला, लुनियापुरा, गांधीनगर एवं आबकारी सहित विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों पर बड़े बड़े गड्डे बन गए है। लगातार दो दिन बारिश से इनमें बरसाती पानी भरा हैं। इसके निकास की कोई व्यवस्था नहीं होने से कीचड़ हो गया है। दुपहिया वाहन चालक एवं राहगीर खासे परेशान हो रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *