रेलवे प्रशासन द्वारा कई रेल सेवाओं को रीशड्यूल किया गया
आबूरोड, 19 सितंबर (ब्यूरो): पश्चिम रेलवे पर भारी बारिश एवं लिंक रैक में देरी के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। मुंबई की ओर से आने वाली कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चली। बांद्रा टर्मिनस-श्री गंगानगर (अरावली एक्सप्रेस) अपने निर्धारित समय से करीब चार घंटे देरी से आबूरोड पहुंची। आबूरोड रेलवे स्टेशन अधीक्षक अमर भट्ट के अनुसार दादर-बीकानेर (रणकपुर एक्सप्रेस), बांद्रा टर्मिनस- जोधपुर (सूर्यनगरी एक्सप्रेस) एवं गरीबरथ सहित कई ट्रेनें लेट चली। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार भारी बारिश एवं लिंक रैक में देरी के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाडी संख्या 16311, श्रीगंगानगर-कोचुवेली रेलसेवा दिनांक 19.09.23 को अपने निर्धारित समय 13.50 बजे के स्थान पर 07 घंटे 10 मिनट की देरी से 21.00 बजे प्रस्थान करेगी। गाडी संख्या 12489, बीकानेर-दादर रेलसेवा दिनांक 19.09.23 को अपने निर्धारित समय 15.00 बजे के स्थान पर 02 घंटे 30 मिनट की देरी से 17.30 बजे प्रस्थान करेगी। गाडी संख्या 16588, बीकानेर-यशवन्तपुर रेलसेवा दिनांक 19.09.23 को अपने निर्धारित समय 19.05 बजे के स्थान पर 04 घंटे 45 मिनट की देरी से 23.50 बजे प्रस्थान करेगी। गाडी संख्या 04705, श्रीगंगानगर-जयपुर रेलसेवा दिनांक 19.09.23 को अपने निर्धारित समय 23.45 बजे के स्थान पर 01 घंटे 45 मिनट की देरी से 01.30 बजे प्रस्थान करेगी।
2023-09-19