धर्म के नाम पर लोगों को बांटती है भाजपा : पायलट

Share:-

-सचिन बोले-लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए हमें राज्यों के विधानसभा चुनाव जीतना जरूरी
जयपुर, 18 सितंबर (विशेष संवाददाता) : भाजपा का इतिहास रहा है कि वह हमेशा धर्म, मजहब और भाषा के आधार पर लोगों को बांटने का काम करती है। हिमाचल व कर्नाटक में हमने अपनी गारंटी योजनाओं के तहत भाजपा को हराया था और अब लोग विशेषकर यूथ भाजपा को भली-भांति समझ चुके हैं। इसी के चलते हम तेलंगाना में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे। इसके अलावा राजस्थान, एमपी व छत्तीसगढ़ में भी बेस्ट प्रदर्शन करेंगे। अगले साल लोकसभा चुनाव है और उसमें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए हमें विधानसभा चुनाव जीतना जरूरी है।
यह बात पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने हैदराबाद में सीडब्ल्यूसी की मीटिंग खत्म होने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खरगे ने जो प्रॉमिस किया है वह हर हाल में पूरा करेंगे। तेलंगाना राज्य कांग्रेस की देन है और यहां के लोग कांग्रेस को पसंद भी करते हैं। हम यहां पर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे। बीजेपी तो कहीं पर मुकाबले में भी नहीं है। राजस्थान में भी हमारी सरकार रिपीट होगी और इसके लिए हम सभी एकजुटता के साथ चुनावी मैदान में कूदेंगे। बहुत दिनों बाद दिल्ली से बाहर सीडब्ल्यूसी की मीटिंग हुई है, इसका अच्छा मैसेज भी जाएगा। पायलट ने कहा कि कांग्रेस जो वादा करती है उसे शत प्रतिशत पूरा भी करती है। इसी के चलते इस बार हम विधानसभा में बेहतर प्रदर्शन कर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का नया रास्ता तैयार करेंगे। रही बात बीजेपी की तो उसकी कथनी व करनी के अंतर को सभी समझ चुके हैं और इसके चलते लोग कांग्रेस के साथ ही रहना चाहते हैं। जिस प्रकार हमने कर्नाटक व हिमाचल में बीजेपी को सत्ता से बाहर किया वैसा ही आगामी विधानसभा चुनाव में भी हम करेंगे। हमारे कार्यकर्ताओं में खासा जोश व उत्साह है और इसी एकजुटता से चुनाव में जीत हासिल करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *