-पहली लिस्ट में कैटेगरी ए व डी सीटों की घोषणा संभव
-ए कैटेगरी की 29 सीटों पर अधिकतर नए चेहरे उतार सकती है बीजेपी
जयपुर, 18 सितंबर (विशेष संवाददाता) : कहने को भले ही कांग्रेस सितंबर के पहले सप्ताह में प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करने का दावा कर रही थी, लेकिन अब लगता है कि बीजेपी उसके पहले अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है। पहली लिस्ट में कैटेगरी ए एवं डी के करीब चार दर्जन प्रत्याशियों के नाम का ऐलान जल्द करेगी। बताया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को जयपुर आ रहे हैं और उनकी जनसभा के बाद पहली लिस्ट जारी की जा सकती है। वहीं बीजेपी अपनी ए कैटेगरी की 29 सीटों पर अधिकतर नए चेहरों पर दांव लगाने की सोच रही है।
बीजेपी पहली लिस्ट में सबसे मजबूत और सबसे कमजोर सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। ए कैटेगरी में बीजेपी की वो 29 सीटें शामिल हैं, जहां पिछले तीन चुनावों से बीजेपी कभी नहीं हारी। वहीं डी कैटेगरी में वो 19 सीटें शामिल हैं, जहां पिछले तीन चुनावों से बीजेपी कभी नहीं जीती। ऐसे में मानकर चल रहे है कि बीजेपी ए और डी कैटेगरी की 48 सीटों पर सबसे पहले प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है। साथ ही ए कैटेगरी की 29 सीटों में पहले चुनाव लडऩे वाले करीब 70 परसेंट प्रत्याशियों की जगह नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारने की रणनीति बन रही है। पार्टी सूत्रों की माने तो पीएम की जनसभा के बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो सकती है। इसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। इसमें प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे आदि शामिल हो सकते हैं। इस बैठक में बीजेपी की ए व डी कैटेगरी की विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी।
ए कैटेगरी की यह हैं 29 सीट
बीजेपी की ए कैटेगरी में 29 सीट हैं जहां वह पिछले तीन चुनावों से कभी नहीं हारी। इन सीटों में बूंदी, कोटा दक्षिण, लाडपुरा, रामगंजमंडी, झालरापाटन, खानपुर, आसींद, भीलवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, बीकानेर पूर्व, रतनगढ़, फुलेरा, विद्याधर नगर, मालवीय नगर, अलवर शहर, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, ब्यावर, नागौर, सोजत, पाली, बाली, सूरसागर, सांगानेर, सीवाना, भीनमाल।
डी कैटेगरी पर एक नजर
बीजेपी की डी कैटेगरी में दांतारामगढ़, सरदारपुरा, कोटपुतली, झुंझुनूं, सांचौर, बाड़मेर शहर, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, खेतड़ी, नवलगढ़, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, लालसोट, सिकराय, टोडाभीम, सपोटरा, बाड़ी, वल्लभनगर, बागीदोरा, और बस्सी विधानसभा शामिल हैं।
2023-09-18