जोधपुर। नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कुड़ी भगतासनी पुलिस ने 121.15 ग्राम एमडी ड्रग के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब इनके नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।
कुड़ी भगतासनी थाना प्रभारी सुमेरदान चारण ने बताया कि नशे के खिलाफ उच्च अधिकारियों के सुपरविजन में अभियान चलाया जा रहा है। सूचना पर वे टीम के साथ गोरा होटल पर नाकाबंदी और वाहन चैकिंग के लिए रवाना हुए। उसी दौरान सरदार समंद रोड पर खेजड़ली की तरफ से एक क्रेटा गाड़ी आती हुई दिखाई दी। पुलिस को देख कर वाहन चालक गाड़ी को वापस मोड़ कर तेज गति से भगाने लगा। इस पर उन्होंने टीम के साथ पीछा कर गाड़ी को रुकवाया और उसमें सवार चार युवकों को पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 121.15 ग्राम एमडी बरामद की गई। इसके बाद पुलिस ने गुड़ा भाखरी निवासी रमेश बिश्नोई निवासी, बापू नगर विस्तार योजना पाली निवासी दीपक घांची, शास्त्रीनगर इंदिरा कॉलोनी विस्तार पाली निवासी हीरालाल दमामी और रोहट थानान्तर्गत कलाली निवासी राजूराम विश्नोई को गिरफ्तार किया। पुलिस अब उनसे एमडी खरीदने के संबंध में पूछताछ कर रही है। मामले की जांच लूणी थानाधिकारी कर रहे हैं। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि सभी नशा करने के लिए एमडी खरीदते थे। कार्रवाई में थानाधिकारी सुमेरदान, हैड कांस्टेबल मनफूल राम, सुमेर सिंह, पुंजराज सिंह, कांस्टेबल बाबूलाल, सांवराराम, शैतानराम, नरेंद्रसिंह, धीरज मीणा शामिल रहे। कार्रवाई में हैड कांस्टेबल मनफुल राम और कांस्टेबल बाबूलाल की विशेष भूमिका रही।
2023-02-27