युवतीय के हत्या करने वाले को किया गिरफ्तार

Share:-

एस पी अमीत कुमार ने प्रेस कांफ्रेस कर किया युवतीय के हत्या करने का खुलसा
बारावरदा के सैंकड़ो ग्रामीणो ने कलेक्ट्रेट पहुंच अपराधी को फांसी की सजा को लेकर ज्ञापन सोंपा
प्रातपगढ़। : बिते शनीवार को देवगढ़ सर्कल के जंगल में मिली युवतीय की लाश को लेकर एस पी अमीत कुमार ने प्रेस कांफ्रेस में सोमवार को खुलासा करते हुए अरोपी को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज किया वही दूसरी ओर बारावरदा के ग्रामीणो ने बारावरदा स्वेच्छिक रूप से बंद कर सेंकड़ो की तादात में जिला कलेक्ट्रेट पहुंच नारे बाजी करते हुए आरोपी को फांसी की सजा दिलाई जाने को लेकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोंपा प्रेस कांफ्रेस में जापनकारी देते हुए एसपी अमित कुमार ने बताया कि धमोतर थाना के ग्रामपंचायत बारावरदा निवासी प्रार्थी भवंरलाल पिता जगन्नाथ गुर्जर निवासी बारावरदा
थाना धमाेतर ने उपस्थित हो एक रिपोर्ट इस आशय की दी कि मेरी भाणेज जो मेरे पास ही रहती हैए
जाे मानसिक रूप से कमजार है तथा एक हाथ व एक पाव लकवा ग्रस्त हो थाेडी लंगड़ाकर चलती है।
वह दिनांक 14 सितम्बर 2023 को दिन के करीब 2 बजे के लगभग से लापता हाे बिना बताये कही चली
गई है ए वगैरा पर थाना धमोत्तर पर एमपीआर दर्ज कर युवती की तलाश शुरू की गई।
इसी दौरान दिनांक 16 सितम्बर 2023 काे थाना देवगढ सर्कल के खुंटगड गांव के जंगल
मे एक युवती की लाश पेड पर लटकी हुई मिलने की सुचना मिली। जिस पर थाना धमांत्तर के
बारावरदा से लापता हुई युवती का संदेह हाेने पर उसके परिजन भंवरलाल गुर्जर द्वारा उक्त लाश
की शिनाख्त करवाई र्गइ। जिस पर उसने यह लाश भाणेज की होना बताया।
उक्त मामला महिला अत्याचार व उत्पीडन का होने से त्वरित कार्य वाही करते हुए जिला
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ अमित कुमार के निर्देशन में टीमों का गठन कर रवाना किया गया। र्साइ बर सैल के विशेष तकनीकी सहयोग से आराेपी कुलदीप पिता केशरीमल गहलाेत निवासी पांच साै क्वाटर्स मन्दसाैर थाना सिटी
काेतवाली मन्दसाैर हाल बारावरदा थाना धमाेत्तर की पहचान की गई तथा उसे डिटेन कर मनाेवैज्ञानिक
तरीके से पुछताछ की र्गइ ताे बताया की अभियुक्त युवती काे बहला फुसलाकर खॅुटगढ के जंगल मे ले
गया। जहां पर कुलदीप ने युवती के उपर शादी का दबाव बनाने लगा। जिस पर युवती ने शादी करने
से मना कर दिया जिस पर दाेनाे का आपस में झगडा हुआ व मृतका के मामा काु कहकर कुलदीप काे
गांव छुडाने की बात करने लगी। जिस पर अभियुक्त कुलदीप गुस्से मे आगबबुला हाे गया आैर मृतका
का गला दबा दिया। जिससे मृतका के बेहाेश हाे जाने के बाद उसी के टुपट्टे से बाॅधकर पेड पर
लटका कर दिनांक 14सितम्बरण्2023 काे उसकी हत्या कर देना स्वीकार किया। जिस पर अभियुक्त काे गिरफ्तार किया किया जाकर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *