भीलवाड़ा । अजमेर हाइवे स्थित एक होटल से खाना खाने के बाद देर रात शहर लौट रहे लोगों की कार बेकाबु होकर डिवाइडर में जा घुसी। इससे कार बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं उसमें सवार नसीराबाद के तीन लोगों सहित चार जने घायल हो गये, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। तीन लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि एक का उपचार अभी जारी है।
कावांखेड़ा निवासी घायल महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि उसके परिचित धोलादाता, नसीराबाद निवासी राजेंद्र सिंह मीणा, पुनम सिंह रावत,व सुरेंद्र रावत घूमने के लिए भीलवाड़ा आये थे। इनके साथ वह अजमेर हाइवे स्थित होटल यूनिक पर खाना खाने गये। देर रात होटल से शहर लौट रहे थे, तभी नगर विकास न्यास के सामने अचानक गाय सामने आ गई, जिसे बचाने के प्रयास में कार बेकाबु होकर डिवाइडर में जा घुसी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इससे महेंद्र सिंह के साथ ही चारों जनों को चोटें आई। सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से तीन को छुट्टी दे दी गई। महेंद्र सिंह का उपचार किया जा रहा है।
2023-09-18