एसओजी ने दबोचा पीएफआई का एजेंट -मोबाइल में मिली संदिग्ध चैट

Share:-

जयपुर, 17 सितंबर (ब्यूरो) : देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त और प्रतिबंधित संदिग्ध संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इण्डिया (पीएफआई) के कट्टïर समर्थक को एटीएस-एसओजी ने गिरफ्तार किया है। सुरक्षा एजेंसी अब उससे पूछताछ कर पूरा नेटवर्क खंगाल रही है। उसके पास दो मोबाइल मिले हैं, जिन्हें वह राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में उपयोग करता था।
एडीजी एटीएस/एसओजी अशोक राठौड़ के अनुसार आरोपी मोहम्मद सोहेल भिश्ती के देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने और पीएफआई का कट्टïर समर्थक होने के इनपुट मिले थे। उसके मोबाइल को राडार पर लिया तो भीलवाड़ा रवाना हुई टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच में खुलासा हुआ है कि मोहम्मद सोहेल सोशल मीडिया के जरिए लोगों को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए उकसाने और भडक़ाने का नेटवर्क चला रहा था।
विदेशों में भी संपर्क के इनपुट मिले
गिरफ्तार मोहम्मद सोहेल भिश्ती (22) पुत्र सिराज मोहम्मद निवासी शाहपुरा (भीलवाड़ा) फिलहाल भोपालपुरा मस्जिद के पास भीलवाड़ा में रह रहा था। वह पीएफआई का इतना कट्टïर समर्थक है कि सोशल मीडिया पर देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। वह युवकों को देश के खिलाफ तैयार करने के लिए बे्रन वॉश करता था। मास्टरमाइंड के विदेशों में भी संपर्क होने के इनपुट मिले हैं। अब इस बात का पता लगाया जा रहा है कि वह पीएफआई से कब और किसके जरिए जुड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *