-बीजेपी के 25 सांसदों को लोग शक्ल से नहीं पहचानते, हम रोड मास्टर, रिक्शे वाले भी जानते
जयपुर, 17 सितंबर (विसं) : चुनावी मौसम है, तो राजनैतिक दल भी लगातार जुबानी जंग कर एक-दूसरे पर हमलावर हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर चुनाव से पहले दंगे करवाने की साजिश करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले दंगा और हंगामा करके चुनाव जीतना चाहते हैं। बीजेपी वालों ने हनुमान जयंती पर दंगा करवाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हुए। बीजेपी लोगों को भडक़ाने का काम करती है। रामनवमी के जुलूस सब जगह निकल रहे थे,कांग्रेस नेता भी जुलूस निकाल रहे थे। इन्होंने ऐसा माहौल खराब करने का प्रयास किया।
राजधानी में मीडिया से बातचीत करते हुए खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी को अपने 25 सांसदों को सामने लाना चाहिए। बीजेपी के सांसदों की लोग शक्ल नहीं जानते हैं। हमारी तो रिक्शा वाला भी शक्ल जानता है। हम तो राजस्थान में जहां भी निकलते हैं सब जानते हैं। हम तो रोड मास्टर हैं। आपके एमपी कहां है? बीजेपी नेता झूठे आंकड़े पेश करते हैं। रेप के मामलों में यूपी और मध्य प्रदेश राजस्थान से आगे है। मंत्री खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी वालों आप हनुमान जी के भक्त बनने का दावा करते हो। कर्नाटक में क्या हुआ, कर्नाटक में बीजेपी ने बजरंग बली कहकर कमल का बटन दबाने का नारा दिया था, लेकिन बजरंग बली ने राहुल गांधी को आशीर्वाद दे दिया। कर्नाटक में हम जीत गए तो बीजेपी वालों ने बजरंग बली का नाम लेना छोड़ दिया।
लोकसभा-विधानसभा चुनाव एक साथ हों, तो भी हम तैयार
खाचरियावास ने कहा कि केंद्र सरकार देश में दहशत का माहौल बनाकर राज करना चाहती है। वन नेशन वन इलेक्शन चाहते हैं। इस पर माहौल बना रहे हैं। हम तो तैयार हैं। राजस्थान के विधानसभा चुनावों के साथ लोकसभा चुनाव करवा दीजिए, हम तो तैयार बैठे हैं।
रिवर फ्रंट को लेकर बेवजह लगा रहे आरोप
मंत्री ने कहा कि कोटा में चंबल रिवर फ्रंट का जो काम हुआ वह शानदार है। एनजीटी का ऑर्डर कहां है। बीजेपी वाले बेवजह आरोप लगा रहे हैं। बीजेपी ने कोटा में खुद कुछ किया नहीं। खुद विकास किया नहीं और चंबल रिवर फ्रंट के नाम पर आरोप लगा रहे हैं।