राठौड़ की फिसली जुबान, बोले-जनता वर्सेज भाजपा रहेगा चुनाव

Share:-

-सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे नेता प्रतिपक्ष, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा-आखिरकार सच जुबां पर आया

जयपुर, 17 सितंबर (विसं) : चुनाव में लगातार सक्रिय एवं मेहनत करने के चलते जुबान फिसलना आम बात है। इसी के चलते एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की जुबान फिसली और वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होने लगे। यूजर के साथ ही कांग्रेस जमकर उन पर निशाना साध रही है। राठौड़ ने एक सवाल के जवाब में कहा कि चुनाव में जनता वर्सेज भारतीय जनता पार्टी रहने वाली है, जनता हमारे साथ रहेगी। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राठौड़ का वीडियो शेयर करते हुए पलटवार किया है। डोटासरा ने लिखा कि आखिरकार सच जुबां पर आ ही गया। राजस्थान का चुनाव जनता वर्सेज भाजपा के बीच होगा और जीत जनता की होगी।

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वह शनिवार का है, जब सीकर में प्रेस कांफ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ से पूछा गया था कि क्या यह चुनाव डोटासरा वर्सेज राठौड़ रहने वाला है। इस पर उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता वर्सेज भारतीय जनता पार्टी रहने वाली है। डोटासरा मेरे मित्र हैं। कई बार चुनौती देते हैं। वो बड़े नेता हैं, मैं छोटा नेता हूं। मैं सात बार जीता हूं, वो तीन बार जीतकर तुर्रम खां बने हुए हैं। उनको अगर घमंड है तो आकर मुकाबला कर लेंगे। राठौड़ व डोटासरा के बीच लंबे समय से जुबानी जंग चल रही है। डोटासरा के विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की सभा में राठौड़ ने डोटासरा को अहंकारी रावण और लक्ष्मणगढ़ को पेपर चोरों की राजधानी बताया था। अब राठौड़ की जुबान फिसलने वाला वीडियो सामने आने के बाद डोटासरा ने राठौड़ पर पलटवार किया है।
यूजरों ने जमकर किए कमेंट
राहुल गांधी फैन क्लब नाम के यूजर ने लिखा कि हार के डर से राठौड़ साहब के दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है। डर बहुत कुछ सामने ले आता है और राजेंद्र राठौड़ को हार का डर सता रहा है, लेकिन डरो मत राठौड़ साहब। राजस्थान में बीजेपी की हार का ठीकरा गजेंद्र शेखावत पर डाल देना। एक अन्य यूजर ने लिखा कि चुनाव जनता और भाजपा के बीच होगा तो जीतेगी तो जनता ही। यूजर राजेंद्र सिंह भाटी ने लिखा कि इसका मतलब यह हुआ कि कांग्रेस कहीं फाइट में नहीं है। यह आपके कथन से स्पष्ट हो रहा है। आज आपने ही मान लिया कि जनता बीजेपी की सरकार बना रही है। एक यूजर ने डोटासरा पर निशाना साधते हुए कहा-लक्ष्मणगढ़ की राजनीति से डोटासरा नाम मिटना तय है।
इसरो को नासा बोलने पर ट्रोल हुए थे राठौड़
राजेंद्र राठौड़ की कुछ दिन पहले भी एक सभा में जुबान फिसल गई थी। उन्होंने चंद्रयान की सफलता पर इसरो की जगह अमेरिकन स्पेस एजेंसी नासा का नाम बोल दिया था। इस पर भी राठौड़ को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *