राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने ग्रामीण विकास बैंकिंग सेवा (आरडीबीएस) में वैकेंसी निकली है। जिसके तहत 150 ग्रेड – A असिस्टेंट मैनेजर की भर्तियां की जाएगी। जिसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवार 23 सितंबर तक राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की ऑफिशियल साइट nabard.org 2023 पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 44 हजार 500 रुपए से लेकर 89 हजार 900 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
वैकेंसी डिटेल्स
सामान्य: 77
कंप्यूटर – सूचना प्रौद्योगिकी: 40
वित्त: 15
कंपनी सचिव: 03
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग: 03
सिविल इंजीनियरिंग: 03
जियो इंफॉर्मेटिक्स: 02
खाद्य प्रसंस्करण: 02
वानिकी: 02
सांख्यिकी: 02
जनसंचार/मीडिया विशेषज्ञ: 01
सिलेक्शन प्रोसेस
भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। फिर मेरिट के आधार पर फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी। हालांकि फाइनल पोस्टिंग से पहले उम्मीदवारों के डॉक्युमेंट वेरिफाई किए जाएंगे। पात्र उम्मीदवारों को ही पोस्टिंग मिल सकेगी।
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 साल और अधिक से अधिक 30 साल होनी चाहिए। वहीं, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है।
योग्यता
नाबार्ड बैंक ऑफ एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट में निकली बंपर वैकेंसी के लिए ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।
फीसभर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार को 800 रुपए फीस देनी होगी। जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवार को 150 रुपए फीस देनी होगी।
ऐसे करें अप्लाई
आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर जाएं।
मुखपृष्ठ पर करियर विकल्प देखें।
“यहां आवेदन करें” विकल्प पर क्लिक करें जिससे एक नई स्क्रीन खुल जाएगी।
आवेदन पंजीकृत करने के लिए, “नए पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें” टैब चुनें और नाम, संपर्क विवरण और ईमेल-आईडी दर्ज करें।
फॉर्म भरें और डिटेल्स पढ़ें।
‘भुगतान’ टैब पर क्लिक करें और फीस का भुगतान करें।
‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े..