प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ अमित कुमार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान क े शनिवार रात्रि में रात्रिकालिन गश्त एवं नाकाबन्दी माही पुल पीपलखूंट पर दौराने नाकाबन्दी एक स्कूटी सहित अभियुक्त तौसीफ पिता हारून भाई सिपाई उम्र 34
साल निवासी हुसैनी पार्क, नियर विशाला आईस फैक्ट्री, ग्यासपुर अहमदाबाद सिटी गुजरात हाल
मिर्जा पुर रोटियावाडी नाडियावास हनुमान मन्दिर के पास मे अहमदाबाद गुजरात के कब्जे से 200 ग्राम
मादक पदार्थ एमडीएमए (मिथाईलीनडाई आक्सी म ेथेमफेटा माईन) जब्त कर अभियुक्त का े गिरफ्तार
किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है
टीम द्वारा की गई कार्यवाही द्वारा रात्रि को
दौराने नाकाबन्दी कस्बा पीपलखूंट की तरफ से एक स्कूटी नम्बर जीजे01 वीक्यू 4479 पर एक व्यक्ति
बैठ कर आता हुआ नजर आया जो नाकाबंदी और पुलिस जाप्ता को देख कर स्कूटी कको वापस घुमा
कर पीपलखूंट कि तरफ भागने का प्रयास किया। जिसको पकड़ कर रोका नाम पता पुछा उसने
अपना नाम तौसीफ पिता हारून भाई सिपाई उम्र 34 साल निवासी हुसैनी पार्क , नियर विषाला आईस
फैक्ट्री, ग्यासपुर अहमदाबाद सिटी गुजरात हाल मिर्जा पुर रोटियावाडी नाडियावास हनुमान मन्दिर के
पास मे अहमदाबाद गुजरात होना बताया। जो संदिग्ध लगने पर विधिवत तलाश ली गई तो अभियुक्त
तौसीफ के कब्जे से 200 ग्राम मादक पदार्थ एमडीएमए (मिथाईलीनडाई आक्सी मेथ ेमफेटा माईन) मिली
जिसको जरिये फर्द जब्त किया जाकर अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाकर थाना पीपलूख पर प्रकरण
संख्या 154/2023 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है
2023-09-17