दो दिन से लगातार हो रही बारिश से खेतो मे कटी हुई फसलें हुई बर्बाद किसान चिंतित

Share:-

बाड़मेर। बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी क्षेत्र के कई गांवों मे दो दिन से लगातार मूसलाधार बारिश हुई बारिश से खेतो मे पानी का जलभराव हो गया जिससे खेतो मे कटी हुई फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई।शनिवार देर रात हुई बरसात से किसानों को काफी नुकसान हुआ लेकिन रविवार को दोपहर बाद फिर से बारिश का दौर शुरू हुआ जो शाम तक चलता रहा जिससे खेतो मे जगह जगह पानी का जलभराव हो गया जिससे खेतो मे खड़ी व कटी हुई फसलें बर्बाद हो गई जिसको लेकर के किसान चिंतित नजर आ रहे है। बिपरजोय तूफान के दौरान अच्छी बारिश हुई थी उस समय सभी किसानों ने अपने अपने खेतो मे बुवाई की थी और किसानों को उम्मीद जगी थी की इस बार अच्छी पैदावार आएगी लेकिन दो महीने से किसान बारिश का इंतजार करते रहे लेकिन बरसात नही हुई जिससे खेतो मे खड़ी फसलें जलकर चौपट हो गई अब किसान उन फसलों की कटाई कर रहे है लेकिन अब दो दिन से बारिश हो रही है जिससे खेतों मे पानी जमा हो गया और कटी हुई फसलें पानी में तैरने लगी जिससे पूरी तरह से फसल बर्बाद हो चुकी है। किसान हराराम ने बताया की समय पर बरसात नही हुई अब इस बारिश से किसानों को नुकसान हो रहा है बरसात की जरूरत थी उस टाइम तो राम भी भी रूठ गया था जिससे खेतो मे खड़ी फसलें जलकर चौपट हो गई अब सरकार समय पर गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजा देवे ताकि किसानों को कुछ राहत मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *