भाजपा की परिवर्तन यात्रा पहुंची कुचामन, विशाल सभा का हुआ आयोजन

Share:-

केन्द्रीय मंत्री शेखावत एवं अलवर सांसद ने किया संबोधित
कुचामन सिटी, 16 सितम्बर (मनोज जोशी) : भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा शनिवार को कुचामन पहुंची जहां यात्रा का दर्जनों स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। स्टेशन रोड़ स्थित कड़वा जी नोहरे में विशाल सभा का आयोजन किया गया जहां शनिवार शाम परिवर्तन यात्रा का रथ पहुंचा। इस अवसर पर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अलवर सांसद बाबा बालकनाथ, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी, पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने सभा को संबोधित किया। इस दौरान सभा स्थल पर मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी ओर भाजपा के नारों से आसमान गूंजायमान कर दिया। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने संबोधित करते हुए कहा की तेज बारिश आने के बावजूद आप लोग यहां से हिले नही ओर हम देरी से पहुंचे है इसके लिए क्षमाप्रार्थी है। उन्होने कहा की राजस्थान की राजनीति में नागौर की अहम भूमिका है क्यों की नागौर जिले की राजनीति यह तय करती है की प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी। उन्होने कहा की परिवर्तन यात्रा के नागौर जिले में प्रवेश करने के बाद से ऐसा लग रहा है आगामी चुनावों में भूचाल आने वाला है ओर नागौर की जनता 10 की 10 सीटे भाजपा के खाते में डाल देगी। शेखावत ने कहा की प्रदेश की जनता गहलोत सरकार से पूरी तरह परेशान हो चुकी है आज राजस्थान बलात्कार, डकैती, लूट, गुंडा गर्दी में पूरे देश में सबसे आगे है जो शर्मसार बात है। उन्होने सभा में उपस्थित लोगों से हाथ उपर करवाकर संकल्प दिलवाया की आने वाले चुनावों में भाजपा को मजबूत करना है। शेखावत ने कहा की पार्टी किसी एक को टिकिट देगी हमे सिर्फ कमल खिलाना है ओर प्रधानमंत्री को मजबूत करना है। उन्होने कहा की मोदी के आने के बाद आज हम चांद तक पहुंच गए है आने वाले दिनों में भारत ओर आगे बढ़ेगा। इस दौरान सांसद बालकनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला ओर आने वाले चुनावों में भाजपा को अधिक से अधिक वोट देने की अपील की। पूर्व सांसद मिर्धा ने कहा की अब में आप लोगों के बीच आ गई हूं आपको मेरी जहां भी जरूरत हो बताना हर समय हाजिर मिलूंगी। पूर्व विधायक विजय सिंह चौधरी, भाजपा के बीकानेर संभाग प्रभारी ज्ञानाराम रणवां, महिला मोर्चा नागौर देहात की जिलाध्यक्ष डॉ. रजनी गावड़ीया, जिला परिषद सदस्य बाबूलाल कुमावत पलाड़ा, खारिया सरपंच देवीलाल दादरवाल, मूलचन्द बागड़ा, नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह मेड़तिया, पार्षद अयुब शेख, सुरेश सिखवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

परिवर्तन यात्रा को लेकर भाजपा के रंग में रंगी नजर आई शिक्षा नगरी, ट्रेक्टर-डीजे लेकर पहुंचे लोग

भाजपा की परिवर्तन यात्रा के शनिवार को शिक्षा नगरी कुचामन पहुंचने के तय कार्यक्रम का क्षेत्र की जनता में भी के्रज देखने को मिला। शहर के स्टेशन रोड़ से डीडवाना रोड़ तक पूरा डिवाइडर ओर सड़के स्वागत द्वार, बोर्ड ओर भाजपा के झण्डों से रंगी हुई नजर आई। भाजपा नेता ज्ञानाराम रणवां चांदपुरा के नेतृत्व में वीर तेजा सर्किल से 101 ट्रेक्टर डीजे के साथ रवाना हुए जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए सभा स्थल तक पहुंचे। डीडवाना रोड़ पर जिलाध्यक्ष डॉ. रजनी गावड़ीया के नेतृत्व में सड़क के दोनों ओर जेसीबी मशीने लगाकर यात्रा के रथ पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *