जयपुर, 15 सितंबर (भाषा) जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र से बीती रात बाल सुधार गृह से तीन बाल कैदी बाथरूम की जाली तोड कर भाग गये। थानाधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात बाल सुधार गृह से तीन बाल कैदी बाथरूम की जाली तोड़कर भाग गये। भागे तीनों बाल कैदियों में से दो हत्या के मामले में और एक लूट मामले में बंद थे। उन्होंने बताया कि जिस समय इन बाल कैदियों ने अपराध को अंजाम दिया था उस समय नाबालिग थे इसलिये इन्हें बाल सुधार गृह में भेजा गया था। उन्होंने बताया कि बाल सुधार गृह के अधीक्षक की ओर से इस संबंध में बीती रात मामला दर्ज करवाया गया था और शिकायत के आधार पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।
2023-09-15