झालावाड़ : 24 घंटे में पुलिस ने किया सनसनीखेज डबल मर्डर मिस्ट्री का खुलासा , तीन आरोपी किये गिरफ्तार

Share:-

– पुरानी रंजिश के चलते दिन दहाडे चाकू व डण्डे से दम्पती की हत्या
-हत्या कर स्विफ्ट कार से फरार हुए आरोपी रावतभाटा व रामगंजमण्डी से किये गये गिरफ्तार

झालावाड़ के भवानीमंडी ईलाके में सनसनी मचाने वाले दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि दिनांक 14.09.2023 को कस्बा भवानीमण्डी के शीला अस्पताल में जितेन्द्रसिंह उर्फ जितु बना पुत्र बृजराजसिंह निवासी मालपुरा थाना सुनेल हाल भैसोदामण्डी अपनी पत्नी अनीता बाई को शीला हॉस्पीटल भवानीमण्डी मे दिखाने लाया था। जहा पर भैरूलाल गुर्जर पिता रोडूलाल गुर्जर निवासी सुनेल हाल भवानीमण्डी, दिनेश भील निवासी सुनेल हाल भवानीमण्डी, करण गुर्जर निवासी सुनेल हाल भवानीमण्डी तीनो स्विफ्ट कार आरजे 17 सीबी 3441 से योजना बनाकर आये और जितेन्द्रसिह व उसकी पत्नी अनिताबाई के उपर चाकू व डण्डे से दोनो पर जान से मारने कि नियत से ताबडतोड हमला कर दिया। जिनसे उनके जगह जगह घाव व चोटे आई, जिससे अनीता बाई कि मोके पर मृत्यु हो गई तथा जितेन्द्र सिंह को झालावाड रेफर कर दिया। जहां जितेन्द्रसिह की भी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
थाना भवानीमण्डी की रिपोर्ट पर मुकदमा नं0 394 / 2023 धारा 147148149302 भा० द०सं० मे दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया
मुलजिमान की गिरफ्तारी हेतु जिले विभिन्न थाने थाना सदर झालावाड, मण्डावर जावर, असनावर पगारिया, डग. सुनेल आदि स्थानो के थानाधिकारीगण एवं जिला स्पेशल टीम को भी बुलाया गयामुलजिमान की गिरफ्तारी हेतु आठ टीमे गठित कर कोटा, रामगंजमण्डी, मध्यप्रदेश व राजस्थान के अन्य संभावित जगह पर रवाना की गई
पुलिस कार्यवाही विवरण :-गठित टीमो के द्वारा एकत्रित आसूचना एवं तकनीकी टीम द्वारा किये गये गहन अनुसंधान के बाद दो टीमे रावतभाटा पहुंची, जहां टीमो द्वारा सभी होटल, धर्मशालासराये को चैक किया गयाइस दौरान एक धर्मशाला से मुलजिमान 1 भैरूलाल उर्फ भैरिया पुत्र रोडूलाल जाति गुर्जर उम्र 30 साल निवासी नवलपुरा मोहल्ला सुनेल थाना सुनेल हाल भटट साहब की कालोनी, भवानीमण्डी जिला झालावाड 2 करण गूर्जर पुत्र श्यामलाल जाति गूर्जर उम्र 19 साल निवासी रामद्वारा रोड, नवलपुरा मोहल्ला, सुनेल थाना सुनेल 3 दिनेश पुत्र धन्नालाल जाति भील उम्र 24 साल निवासी महुडिया का बाग, सुनेल थाना सुनेल जिला झालावाड राज० को डिटेन करने में सफलता प्राप्त की। एक अन्य टीम को रामगंजमण्डी थाना पुलिस के सहयोग से रामगंजमण्डी से मुलजिम शाहनूर उर्फ नूरा पुत्र नवाज खान जाति मुसलमान निवासी गरीब नवाज कॉलोनी भवानीमण्डी थाना भवानीमण्डी जिला झालावाड राज० को डिटेन करने में सफलता मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *