जरुरत पड़ी तो यह एयर स्ट्राईक बार बार होगी

Share:-

जैसलमेर,बुधवार को जम्मू कशमीर अनंत नाग क्षेत्र में आतंकवादी मुठभेड़ में शहीद हुवे भारतीय सेना के 2 सैन्य अधिकारियों व जम्मू कशमीर के डिप्टी एस.पी की घटना के संबंध में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा फैलाये जा रहे आतंकवाद पर हमने पहले भी उनके क्षेत्र में घुस कर एयर स्ट्राईक की हैं और अब अगर जरुरत पड़ी तो यह एयर स्ट्राईक बार बार होगी। हमारे देश की तरफ कोई भी यदि आंख उठा कर देखेगा तो हम उसका माकूल जवाब देंगे। हम शांत बैठने वालो में नही हैं, हर नापाक हरकत का कड़ा जवाब दिया जायेगा। उन्होने पाकिस्तान के संबंध में टिप्पणी करते हुवे कहा कि कभी वह भारत पर न्यूक्लीयर बम चलाने की बात करता था, आज अपने ही आटा बम से जूझ रहा हैं।

उन्होने कहा कि हमारा दुष्टिकोण हैं कि हम किसी के घर में आतंकवाद नही फैलाते, हम किसी के यहां चोरी छिपे नही जाते और ना ही दूसरो पर गलत निगाह डालते हैं। आज हमारे देश की आन बान शान के कारण हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, उन्होने कशमीर में हुई अधिकारियों की शहादत के संबंध में कहा कि हम सब को बहुत कष्ट हैं, हम बहुत दुखी हैं। कुछ ऐसी बाते हम यहां बोल नही सकते लेकिन जल थल नभ में भारत बहुत ताकतवर देश बनकर उभरा हुआ हैं।

कश्मीर में हुई जवानो की शहादत पर विपक्ष द्वारा सरकार की गलत नीतियों के कारण हुई इस घटना पर लगाये गए आरोप के संबंध में उन्होने कहा कि मुझे इस संबंध में कुछ नही कहना और ना कुछ उनके आरोपो के बारे में कोई जवाब देना।

लेकिन आज पूरा देश जानता हैं कि जम्मू कश्मीर में जहां पहले कभी खून की नदिया बहती थी, वहां अब धारा 370 हटने के बाद विकास की नदिया बह रही हैं हालांकि कुछ छिटपुट रुप से आतंकवादी सर उठाने की कोशिश करते हैं लेकिन अब उनको माकूल जवाब दे रहे हैं।

आज सब जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश कितना ताकतवर हैं। जल थल व नभ में भारत पूरे विश्व में भारत पूरे शक्तिशाली देशो की कतार में हैं। कभी हम मिल्ट्री के साजो समान को बाहर से अंदर लाने इम्पोटर के रुप में जाने जाते थे, आज हम एक एक्सपोर्टर के रुप में जाने जाते हैं। अभी एक सर्वे हुआ हैं जिसमें हम पूरे विश्व में साजो समान को एक्सपोर्ट करने में टाॅप 25 देशो में सुमार हैं।

पाकिस्तान से चल रहे आतंकवाद व कश्मीर में हुई सैन्य कर्मियों की हुई शहादत के बावजूद भी हम उनसे लगातार क्रिकेट खेलने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि हालांकि यह उनका विषय नही हैं लेकिन जो भी निर्णय किया गया हैं उस संबंध में राष्ट्र नीति बनी हैं, उस पर कोई विचार हुआ होगा और जो रणनीति बनाई गई हैं उसी के तहत सरकार कोई कदम उठा रही हैं। हम वसुदेव कुटुंब वाले हैं, जहां यूक्रेन और रुस में मनमुटाव चल रहा था तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युद्ध रुकवा कर हमारे देश के बच्चो को निकलवाया। इसके साथ पाकिस्तान के बच्चो को भी सुरक्षित निकलवाया, तब पाकिस्तान के बच्चो ने भी थेंक्यू भारत व थेंक्यू मोदी की बात कही थी और पाकिस्तनी बच्चो ने भी तिरंगा अपने सीने पर लगाया था।

उनसे जब पी.ओ.के को कब तक भारत में शामिल करने के बारे में पूछा गया तो उन्होने कहा कि आप बार बार पाकिस्तान की क्यू बात करते हैं। हम पाकिस्तान के बारे में नही बोलना चाहते। कभी वह हमे न्यूक्लीयर बम चलाने की बात करता हैं अब वह अपने आटा बम से जूझ रहा हैं। आज पाकिस्तान में आटे के लिए तलवार चल रही हैं। एक बोरी आटे पर हजार आदमी टूट रहे हैं।

रक्षा मंत्री ने कहा कि हम किसी को परेशान नही करना चाहते, हमारी मजबूती दुनिया में शान्ति के लिए हैं। आज भारत की स्थिति पूरे देश में मजबूत हो गई हैं तथा हमारी गिनती महाशक्तियों में हो रही हैं। आज विश्व में जो कुछ भी होता हैं तो उसमें सबसे पहले कहा जाता हैं कि भारत का क्या दृष्टिकोण हैं, मोदी जी क्या कहते हैं। आज हतारी सम्पनता इतनी बढ़ गई हैं कि आज हम पांचवी आर्थिक शक्ति हैं जिन्होने हमको गुलाम बनाया वे पांचवे नंबर पर हैं।

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि जैसलमेर वीर भूमि है वीर भूमि में जहां भी जाओ रग रग में वीरता भरी है प्रणाम करने के लिए माता के दर्शन किए पूरे देश में बेहतरीन के लिए कामना की है आज जिस तरह से देश उन्नति कर रहा है प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत जी-20 में भारत पूरे विश्व में मोदी मोदी हर जगह पर देश के सोशल मीडिया पर ऐसा सोशल मीडिया नहीं है जहां कोई मोदी जी का नाम नहीं ले रहा हूं इसलिए हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *