डीडवाना – कुचामन पुलिस द्वारा कुचामन के नजदीक ग्राम राणासर में मेगा हाईवे पर मोटरसाईकिल सवारो को वाहन की टक्कर मारकर हत्या व घायल करने के प्रकरण में प्रभावी कार्रवाई चार ईनामी अपराधी सुरेश, राकेश, सुरेन्द्र व गोविन्द उर्फ मामा को किया गिरफ्तार। लगातार पुलिस की विशेष टीमों द्वारा जगह-जगह दी गई दबिश। पुलिस की रेड व धरपकड़ के भय से दहशत में हैं अपराधी ।
कुचामन सिटी, 14 सितम्बर (मनोज जोशी) : पिछले दिनों राणासर में मोटरसाइकिल सवार 2 युवाओं की हत्या करने के मामले में पुलिस ने अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रवीण नायक पुलिस अधीक्षक जिला डीडवाना कुचामन के निर्देशानुसार संजय गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन शहर के निकटतम सुपरविजन में विकास कुमार, वृत्ताधिकारी कुचामन शहर के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये सरहद राणासर के पास मेगा हाईवे पर मोटरसाईकिल सवार दो व्यक्तियों के जान बुझकर गाडियों से टक्कर मारकर हत्या करनें व एक व्यक्ति को गंभीर घायल करने के प्रकरण में अब तक कुल 14 आरोपी 1. संदीप कुमार, 2. चेनाराम, 3. प्रकाश, 4. राकेश कुमार, 5 कृष्ण वैष्णव, 6. सुरेश रणवां, 7. राकेश कुमार, 8. रूपाराम, 9. गोविन्द उर्फ मामा, 10 नरेन्द्र महलां 11. सुरेन्द्र, 12. मुलाराम, 13 लालाराम उर्फ ललित, 14. श्रवणराम को गिरफ्तार किया जाकर बाद अनुसंधान न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाये गये हैं। घटना में प्रयुक्त एक बॉलेरो कैम्पर, एक बॉलेरो व दो स्कॉपियो को जब्त किया जा चुका हैं। प्रकरण में शेष वांछित आरोपियों की तलाश जारी हैं।
घटना में प्रयुक्त वाहन
बॉलेरो कैम्पर, बॉलेरो व दो स्कॉपियों को किया गया जब्त। दिनांक 28.08.2023 रात्रि को आरोपियों ने एक राय होकर मोटरसाइकिल सवारो को घेरकर बॉलेरो केम्पर से टक्कर मारी थी। जिससे दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई व एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया था।
यह है मामला
दिनांक 28.08.2023 को रात्रि में करीब 11.30 पीएम पर थाने पर सूचना मिली कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग जो मौलासर से कुचामन की तरफ आ रहे थे, राणासर से पहले स्कॉर्पियो गाड़ी, कैंपर गाड़ी, बोलेरो गाड़ी में सवार कुछ व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल पर सवार तीनो व्यक्तियों के वाहनों से टक्कर मार कर घायल कर दिया। वगैरा सुचना पर थानाधिकारी कुचामन सिटी मय जाप्ता के मौके पर पहुचे। जहां पर दो व्यक्ति मृत अवस्था में एक घायल अवस्था में मिला घायल व्यक्ति किशनाराम पुत्र नन्दाराम उम्र 26 साल जाति मेघवाल निवासी कलकला की ढाणी मंगलाना को चिकित्सालय पहुचाया जिसको उच्च ईलाज हेतु रेफर कर दिया।