जैतारण नगरपालिका मे जारी किये गैर आवासीय जमीन के पट्टे,शिकायत के बाद किये २१२ पट्टे निरस्त

Share:-

गैर आवासीय कॉलेानी को शो मोटो के तहत मानी आवासीय कॉलोनी

निमाज। 14 सितंबर जैतारण नगर पालिका ने प्रशासन शहरों की ओर अभियान की आड़ में अवैध एवं गैर आवासीय कॉलोनी को आवासीय मानते हुए पालिका की शो मोटो दस प्रतिशत आवासीय मानते हुए जैतारण -मेडता मार्ग पर कागजो मे बसाइ सुभाष नगर बी कॉलानी मे अपने चहतो को पट्टे बांटने की शिकायत उच्च अधिकारियो को मिलने के बाद यह प्रकरण सामने आया है,तब नगरपालिका ने करीब २१२ पट्टे निरस्त किये गये।
जैतारण निवासी सुरेश सोनी पुत्र रतनलाल बबेरवाल ने स्वायत शासन विभाग के निदेशक व संभागीय आयुक्त जोधपुर को लिखित शिकायत पेश कर बताया कि जैतारण नगरपालिका ने भू-माफियों का लाभ पहुंचाने के लिए गैर आवासीय कृषि भुमि को कागजो मे आवासीय कॉलानी बताकर प्रशासन शहरों की ओर अभियान की आड़ में गत 2 वर्षों में बहुत से ऐसे लेआउट पारित कर दिये है,जो मास्टर प्लान में परिधि नियंत्रण पट्टी व ग्रीन बेल्ट की सीमा मे आती है, तथा 90क की कार्रवाई कर आवासीय कॉलोनी के रूप में भूमाफियों को फायदा पहुंचाने के लिए पट्टे जारी कर दिये है। इसके साथ ही कोई भी प्लान नगर नियोजक से बिना पारित किये स्व विवेक से निर्धारित छोडऩे व आरक्षित रखे जाने वाले क्षैत्रों के बिना ही प्लान पारित कर ख.नं. 118/1, 118/2, 118/3 का लेआउट अपने स्तर पर तैयार कर पट्टे जारी करने का आरोप लगाते हुए बिन्दूवार जांच क ी मांग की गई।

–जांच मे पाई अवेध-पट्टे किये निरस्त

प्रार्थी की शिकायत पर गठित जांच कमेटी ने उप निदेशक क्षै.नगर निकाय जोधपुर को वरिष्ठ नगर नियोजक भुपेन्द्र कुमार ने भेजी जांच रिर्पोट मे बताया कि नगरपालिका क्षेत्र जैतारण के राजस्व ग्राम जैतारण के खसरा संख्या 118/1, 118 / 2,118/3 का ले-आउट प्लान अप्राप्त है। तथा यह भूमि जैतारण मास्टर प्लान-2031 में परिधि नियंत्रण क्षेत्र हेतु प्रावधानित है तथा पालिका स्तर पर तैयार कराये गए जैतारण जोनल डवलपमेंट प्लान (प्रारूप) – 2031 में परिधि नियंत्रण क्षेत्र, वृक्षारोपण व प्रस्तावित 60 मीटर सडक़ हेतु प्रस्तावित हैं, जिसमें आवासीय प्रयोजन अनुज्ञेय गतिविधियों की श्रेणी में सम्मिलित नहीं है।

–जनहित के कार्यो मे त्रुटि, भ्रष्टाचार नही है-

प्रशासन शहरो के संघ अभियान मे जैतारण नगरपालिका ने सर्वाधिक पट्टे दिये है,जनहित के कार्य मे कोई त्रुटि रहती है,तो भ्रष्टाचार की श्रेणी में मानना या मनवाना बिल्कुल सही नहीं है। शिकायत कर्ता ने स्वर्णकार समाज का पट्टा निरस्त करने का दबाव बनाने के लिए मुकदमा भी दर्ज करवाया,जो जांच मे झूठा साबित हुआ,लेकिन जैतारण नगरपालिका को लेकर अभी जो भ्रांतियां फैलाई जा रही है वो सिर्फ राजनीतिक खीज के कारण फैलाई जा रही है। जिसका जवाब जैतारण की जनता उन राजनेताओं को चुनाव में तो देगी ही, लेकिन हो सकता है पार्टी चुनाव से पहले ही दे सकती देगी। भ्रष्टाचार करके पट्टे देने वाले होते तो कभी उन्हीं पट्टों को खारिज करने की हिम्मत नही करते।

रामस्वरूप भाटी अध्यक्ष नगरपालिका जैतारण

—कनिष्ठ अभियंता की रिर्पोट पर जारी,२१२ पट्टे किये निरस्त

प्रशासन शहरो के संघ अभियान के दबाव व कर्मचारियो कमी रही है,उसमें मात्र एक कनिष्ठ अभियंता की रिर्पोट करने मे चूक के कारण जारी किये २१२ पट्टे एम्पावर्ड कमेटी ने निरस्त किये है। यह जो कहा जा रहा है कि बीस करोड़ की बेशकीमती जमीन पर ग़लत पट्टे बांटे गए वो कोई सरकारी जमीन नहीं है। नियम के तहत क़ृषि भूमि पर विकसित आवासीय कोलोनियो को पालिका द्वारा अपने स्तर पर पट्टे दिए जाने की शिथिलताए़ं अभियान के दौरान प्राप्त है। जब शिकायत हुई कि इसमें नियमों की अव्हेलना हुई है।तब तुरंत संज्ञान लेते हुए पालिका प्रशासन ने तथ्यों पर गौर किया और गलती सुधार करते हुए उक्त कोलोनी के पट्टे रिव्यू खारिज करने की कार्रवाई कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *