उदयपुर, 14 सितम्बर(ब्यूरो): हांगझोऊ चीन में आगामी 23 सितंबर से शुरू होने वाले एशियाई खेलों में आकाशवाणी उदयपुर के कार्यक्रम प्रमुख महेंद्र सिंह लालस आंखों देखा हाल सुनाएंगे। लालस सोमवार को चीन के लिए प्रस्थान करेंगे। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय कमेंटेटर लालस इससे पहले अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में कमेंट्री कर चुके हैं, 2018 के जकार्ता और 2010 के गुआंगझो एशियाई खेलों में भी आपने शिरकत की है।
2023-09-14