जोधपुर। एक समाजसेवी ने अपनी मां और बहन की पुण्यतिथि पर एमडीएम अस्पताल में मरीजों के हितार्थ चार व्हील चेयर अस्पताल अधीक्षक को सुपुर्द की।
मूलतया मोती चौक हाल रूप नगर पालरोड़ निवासी लखपत परिहार ने अपनी माता स्व. केशर देवी और बड़ी बहन स्व. सूरज देवी की पुण्यतिथि पर मथुरादास माथुर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित को चार व्हील चेयर भेंट की जो कि अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए काम आयेगी। इस अवसर पर भेंटकर्ता परिवार के आशाराम परिहार, चन्द्रा पंवार पत्नी कैलाश पंवार, उपेन्द्र और परिजन मौजूद थे। अस्पताल अधीक्षक डा. राजपुरोहित ने भेंटकर्ता परिवार का आभार व्यक्त किया।
2023-09-13