वृद्धा की हत्या का मामला: 24 धंटे में ही पुलिस ने किया पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

Share:-

मुंबई जाने के लिये किराये के दो हजार रू नही देने पर की हत्या
एसपी जयपुर ग्रामीण पचार ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई
शाहपुरा, (गोपाल शर्मा): कस्बें के वार्ड 27 लेटकाबास रोड़ पर सोमवार को मकान के अंदर की वृद्धा की हत्या के मामले का शाहपुरा पुलिस ने खुलासा करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वृद्धा से मुंबई जाने के लिये दो हजार रू लेने गया था वृद्धा द्वारा रू नही देने पर नाराज होकर हत्या कर दी। एसपी जयपुर ग्रामीण ने 24 धंटे में ही हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने पर थानाधिकारी सहित पुलिस टीम की पीठ थपथपाते हुये पुरस्कार देने की घोषणा की।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम लेटकाबास रोड़ पर रहने वाले बजरंग लाल शर्मा की पत्नि शकुंतला देवी की मकान के अंदर ही हत्या करने की जानकारी लगने पर पुरे क्षेत्र में सनसनी फेल गई थी और मौके पर डीएसपी उमेश निठारवाल व थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार के अलावा जयपुर से ग्रामीण एसपी राजीव पचार व एएसपी हरिप्रसाद भी मौके पर पहुॅचे और वारदात की जानकारी हासिल कर थानाधिकारी को अलग अलग टीमे गठित कर अतिशीध्र वृद्धा की हत्या का खुलासा करने के निर्देश दिये।
24 धंटे में ही आरोपी गिरफ्तार
एसपी जयपुर ग्रामीण राजीव पचार ने बताया कि वृद्धा की हत्या का अतिशीध्र खुलासा करने के लिये मौके से एफएसएल, एमओबी व डीएसटी टीम ने साक्ष्य जुटाये और थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम आसपास के लोगो से पुछताछ की तो पड़ोस में रहने वाला रवि योगी घटना के बाद से किसी रिश्तेदार के जाने बाबत मालुम पड़ा जिसके बाद पुलिस टीम ने रिश्तेदार के घर जाकर पुछताछ की तो उसने पुलिस को पहले तो गुमराह करते हुये शकुंतला देवी के घर नही जाने बाबत कहॉ लेकिन कड़ाई से पुछताछ करने पर वह टूट गया और उसने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।
मुंबई जाने के लिये दो हजार रू नही देने पर की हत्या
थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी रवि योगी पुत्र श्रवण योगी 23 वर्ष वृद्धा शकुंतला देवी के घर दोपहर में मुंबई जाने के लिये दो हजार रू लेने गया था। शकुंतला देवी द्वारा दो हजार रू नही देने पर रवि नाराज हो गया और उसने वृद्धा के गले को पकडक़र उसका सिर लोहे की चारपाई पर दे मारा और उसके बाद वृद्धा की चोटी से उसके गले में फंदा डालकर उसकी हत्या कर दी।

खुलासे में कांस्टेबल राकेश की विशेष भूमिका रही
एसपी पचार ने बताया कि वृद्धा की हत्या की वारदात के खुलासे में कांस्टेबल राकेश की विशेष भूमिका रही। राकेश को करीब 11 बजे के आसपास आरोपी के वृद्धा के घर जाने की जानकारी मिलने पर कांस्टेबल राकेश को उस पर शक हुआ और उसके बाद पुलिस टीम ने उससे पुछताछ शुरू की।
एसपी ने थपथपाई पीठ
एसपी पचार ने 24 धंटे में ही वृद्धा की हत्या का खुलासा करने पर विशेष भूमिका निभाने वाले कांस्टेबल राकेश के अलावा थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, डीएसटी टीम के एसआई मुकेश कुमार, एसआई देशराज, एएसआई जगदीश प्रसाद, एएसआई राजकुमार, हैड कांस्टेबल निहाल सिंह, सुभाष, धर्मेन्द्र, सुरजमल, हरलाल, कमलेश, प्रेमप्रकाश सहित सभी की पीठ थथपाते हुये पकद पुरस्कार व प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *