पंजाब टू गुजरात वाया राजस्थान में शराब तस्करी का नया रुट, दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे के जरिये शराब तस्करी का मामला आया सामने
धनावड़ रेस्ट एरिया में कार्रवाई कर 785 अंग्रेजी शराब की पेटियां की बरामद
दौसा, 13 सितंबर : हरियाणा और पंजाब से अवैध रूप से गुजरात शराब की तस्करी करने का नया रुट सामने आया है। अब शराब के तस्कर दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे के जरिए शराब की तस्करी कर रहे हैं, बीती रात दौसा जिले के धनावड रेस्ट एरिया में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक उत्तर प्रदेश नंबर के ट्रक को रुकवाया और जब इस ट्रक की जांच की तो उसमें पंजाब निर्मित शराब भरी हुई थी जिसे अवैध रूप से गुजरात ले जाया जा रहा था। दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे पर संभावित है यह पहली कार्रवाई है जब शराब की बड़ी खेप आबकारी विभाग को हाथ लगी है। इस शराब का बाजार भाव करीब 15 लाख रुपए बताया जा रहा है वही ट्रक के अंदर आबकारी विभाग को 785 अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद हुई है। बीती रात दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे पर आबकारी पेट्रोलियम ऑफिसर मेघराज शर्मा और फुलेरा के पीओ महेंद्र सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई थी। आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिल गई थी कि एक यूपी नंबर का ट्रक दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे पर होकर दौसा की तरफ जा रहा है जिसके बाद आबकारी विभाग ने इस ट्रक को धनावड़ रेस्ट एरिया में रुकवाया और पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान आबकारी विभाग की टीम को देखकर ट्रक के चालक और खलासी फरार होने में सफल हो गए। आगामी दोनों में विधानसभा चुनाव भी हैं साथ ही शराब तस्करों ने शराब की तस्करी के लिए नया रूट भी बनाया है। क्योंकि दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर चढ़ने के बाद आमतौर पर पुलिस, परिवहन और आबकारी की रोका-टोकी नहीं होती है जिसके कारण शराब तस्कर इस रास्ते को तस्करी के रूप में उपयोग लेने लगे हैं हालांकि बीती रात हुई कार्रवाई से शराब तस्करों के मंसूबो को तोड़ने का काम किया है।
इतनी प्रकार की पकड़ी शराब
जिला आबकारी अधिकारी कैलाश प्रजापति ने बताया कि 190 पेटी इंपीरियल विस्की, 165 पेटी इंपीरियल विस्की, अद्धा पैकिंग, 50 पेटी इंपीरियल ब्लैक विस्की, अद्धा पैकिंग, 380 पेटी इंपीरियल ब्लू विस्की, पव्वा पैकिंग शामिल है।