विप्र सेना का उदयपुर में महापड़ाव 29 को

Share:-

सनातन बोर्ड के गठन तथा ईडब्ल्यूएस आरक्षण 10 से 14 फीसदी करने की मांग

उदयपुर, 11 सितम्बर(ब्यूरो): विप्र सेना इस महीने 29 सितम्बर को उदयपुर में महापड़ाव करने जा रही है। जिसमें लाखों विप्र बंधुओं के भाग लेने का दावा किया जा रहा है।
विप्र सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुनील तिवारी ने बताया कि इडब्ल्यूएस के आरक्षण को दस से बढ़ाकर 14 फीसदी करने तथा सनातन बोर्ड के गठन की माग को लेकर विप्र सेना का महापड़ाव आयोजित होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी मांग नहीं मानती तो विप्र सेना सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेी। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जिस तरह राजनीतिक पार्टियां सनातन धर्म पर प्रहार कर रही है और सनातन धर्म को चुनावी मुद्दा बनाकर मैदान में उतर रही हैं, उसको लेकर विप्र सेना के पदाधिकारियों में आक्रोश है। उन्होंने कहा, सनातन को ना तो कोई खत्म कर सका और ना ही कभी खत्म कर पाएगा। सनातन सदा के लिए अमर है।
मेवाड़ महामंडलेश्वर महंत रासबिहारी शरण शास्त्री ने संतों को आह्वान करते हुए कहा सनातन बोर्ड की गठन की आवश्यकता को ध्यान मे रखते हुए सभी संत इस महापड़ाव में शामिल होंगे। लाखों की संख्या में विप्र बधु अपनी आवाज बुलंद कर सरकार तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा जिस तरह सनातन को मुद्दा बना लिया गया है, उस पर राजनीति की जा रही है यह संत समाज को कतई बर्दाश्त नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *