मंत्री गोविंद मेघवाल बोले- अर्जुन मेघवाल नौसिखिया, वसुंधरा राजे अस्तित्व बचाने में लगी हैं

Share:-

कांग्रेस चुनाव ​अभियान समिति के अध्यक्ष और आपदा राहत मंत्री गोविंद मेघवाल ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और बीजेपी पर तल्ख कमेंट किए हैं। गोविंद मेघवाल ने कहा- बीजेपी में किसी नेता का भविष्य नहीं है। आडवाणी जी की हालत आज घर में बैठी विधवा चाची जैसी हो गई है।

कैलाश मेघवाल ने जीवन भर अनमैरिड रहकर बीजेपी की सेवा की। उनके बारे में कल के आए नौ​सिखिया मंत्री अर्जुन मेघवाल कह रहे कि वे कांग्रेस से टिकट लेंगे। जो राजनीति की एबीसीडी नहीं जानता। वह जीवन खपाने वाले नेता के बारे में ऐसी बात कर रहा है। इससे बड़ा दुर्भाय नहीं हो सकता। गोविंद मेघवाल जयपुर में कांग्रेस वॉर रूम के बाहर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

मेघवाल ने कहा- बीजेपी में आज कैलाश मेघवाल का पता नहीं है। वसुंधरा राजे अपना अस्तित्व बचाने में लगी हुई हैं। यह कांग्रेस पार्टी में नहीं है। कांग्रेस पार्टी में छोटे से छोटे कार्यकर्ता को सम्मान दिया जाता है। बड़े से बड़े नेता का उनके स्तर पर सम्मान किया जाता है। अर्जुन मेघवाल ने 60 साल तक राजनीति में कुछ नहीं किया। आज कैलाश मेघवाल का भविष्य तय करने वाले बन गए हैं। इसलिए मैं कह रहा हूं, भारतीय जनता पार्टी में किसी के भविष्य का पता नहीं है। वहां एक का ही राज और डंडा चलता है। वह आरएसएस है।

अर्जुन मेघवाल आज कैलाश मेघवाल की बेइज्जती कर रहे, यही हालत कल आपकी होगी
मेघवाल ने कहा- आरएसएस वालों ने अंग्रेजों की गुलामी की। अंग्रेजों के मुखबिर बनकर रहे थे। आजादी की जंग में नाखून तक नहीं कटवाया। आज वे राष्ट्र भक्त बने हुए बैठे हैं। अर्जुन राम मेघवाल को यह पता नहीं है कि आज कैलाश मेघवाल की बेइज्जती कर रहे हो। कल तुम्हारे साथ भी यही होने वाला है। थोड़े दिनों में यही हालत आपकी होने वाली है। बीजेपी के लोगों की चुनावों में जमानत जब्त होगी। जहां कैलाश मेघवाल जैसे वरिष्ठ दलित नेता की बेइज्जती की जा रही हो, उस पार्टी की दुर्गति होना तय है।

लोकसभा चुनाव आए तो पुलवामा करवा दिया
मेघवाल ने कहा- जब लोकसभा के चुनाव आने वाले थे तो केंद्र सरकार ने पुलवामा करवा दिया। उनके राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा था सीआरपीएफ के जवानों ने हवाई जहाज मांगा था, वह नहीं दिया। उनकी गलती की वजह से हमारे 40 जवान शहीद हो गए। उत्तर प्रदेश में चुनाव आने वाले थे, वहां हिंदू-मुसलमान के दंगे करवा दिए क्योंकि इनकी पैदाइश ही गुजरात दंगों से है।

मेघवाल ने कहा- यह विचारधारा की लड़ाई है, कांग्रेस की विचारधारा धर्मनिरपेक्ष है। आजादी की जंग में शहीद हुए थे। उसमें सब धर्म के लोग थे। आज ये लोग देश को बांटने में लगे हुए हैं। मुसलमान के बारे में कहते हैं कि पाकिस्तान चले जाओ। यह देश तुम्हारे घर का है क्या, आपने बनाया है क्या? यह देश 36 काैम के लोगों से बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *