अयोध्या में वैदिक मंत्रोचार और पूजन के बाद शुक्रवार को जटायु क्रूज सरयू नदी में उतर गया है। अब देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु ‘जटायु’ की सवारी कर सकेंगे। यह क्रूज पर्यटकों को गुप्तारघाट से नयाघाट तक 18 किलोमीटर की सैर कराएगा। इस सेवा के लिए प्रति व्यक्ति 300 रुपए देना होगा।
सरयू के पुराने पुल से जटायु क्रूज को क्रेन के माध्यम से सरयू नदी में उतारा गया। इसमें एक साथ 100 पर्यटक सैर कर सकेंगे। 70 लोग क्रूज के अंदर, तो 30 लोग क्रूज के बाटम पर जल यात्रा का आनंद ले सकेंगे। भक्त रामायण कालीन सरयू के घाटों के जरिए अयोध्या की धार्मिक-सांस्कृतिक गतिविधियों से परिचित हो सकेंगे।पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने जटायु क्रूज के उद्घाटन के मौके पर कहा, “हम अयोध्या को त्रेता युगीन नगरी के रूप में विकसित करेंगे। जिससे यहां आने वाले भक्तों को धर्म और संस्कृति के साथ भगवान श्रीराम के युग का अनुभव हो सके। घोसी चुनाव में हार पर उन्होंने कहा कि पार्टी इस पर मंथन करेगी।
एक अद्वितीय और अविस्मरणीय यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए समर्पित
अयोध्या क्रूज लाइन्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी राहुल शर्मा ने कहा, “हम अपने यात्रियों को एक अद्वितीय और अविस्मरणीय यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए समर्पित हैं। हमारा अयोध्या क्रूज सही मिश्रण का प्रतीक है। विलासिता, संस्कृति और आध्यात्मिकता, इसे एक अनोखी यात्रा बनाते हैं। जो हमारे मेहमानों पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ेगी।”
150 यात्रियों की क्षमता का होगा पुष्पक विमान
एमडी शर्मा के अनुसार, ‘पुष्पक विमान’ नामक एक और अल्ट्रा-लक्जरी क्रूज जहाज, जो वर्तमान में बन रहा है। 150 यात्रियों की क्षमता के साथ पुष्पक विमान अयोध्या के मुकुट का रत्न बनने के लिए तैयार है। अयोध्या क्रूज लाइन्स, जो पहले से ही असाधारण यात्रा अनुभव प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता के लिए जानी जाती है। इस आगामी जुड़ाव के साथ लक्जरी क्रूज को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है।
पुष्पक विमान पूरी तरह वातानुकूलित होगा
पुष्पक विमान आधुनिक इंजीनियरिंग और डिजाइन का चमत्कार होगा, जो यात्रियों को अयोध्या के शांत सरयू जल के माध्यम से एक अद्वितीय यात्रा की पेशकश करेगा। जहाज पूरी तरह से वातानुकूलित होगा। इसमें सभी यात्रियों के लिए आराम की व्यवस्था रहेगी। इसमें निचले और ऊपरी दोनों हिस्से होंगे। हर तल पर अल्ट्रा -लग्जरी सुविधाओां से भरपूर होकर मेहमानों को प्रवेश करते ही मन मोह लेगा।
विकास कार्यों को दीपोत्सव से पहले पूरा करने के निर्देश
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने सरयू अतिथि गृह में अयोध्या में चल रहे विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जो भी विभागीय काम चल रहे हैं उसको गुणवत्ता के साथ दीपोत्सव के पहले पूरा करें। मंदिर उद्घाटन का कार्यक्रम जनवरी 2024 में प्रस्तावित है अयोध्या को भव्य व अलौकिक बनाना है और पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करना है।
आयुक्त गौरव दयाल ने कहा,” जटायु क्रूज जो चल रहा है इससे बड़ा क्रूज लाया जाएगा यह 75 सीटर का है इसके जो 45 मिनट की दूरी में पहुंचेगी उसमें अयोध्या से संबंधित रामायण कालीन पिक्चर्स दिखाया जाएगा तथा इससे आवागमन की सुविधा बेहतर होगी।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि राम की नगरी में जो क्रूज चल रहा है और विस्तार होगा और यह बड़े सौभाग्य की बात है। राम मंदिर का उद्घाटन जनवरी 2024 में होगा। अयोध्या का सांसद होने के नाते का मैं स्वागत करता हूं अधिकारियों ने भी अच्छा काम किया है इसका मैं स्वागत करता हूं।