जयपुर, 9 सितंबर। बिग बोस फेम एक्ट्रेस अर्चना गौतम ने कहा कि वे बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को अच्छा नहीं मानती हैं। इससे नए कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिलता है। हीरो का बेटा हीरो ही बनेगा यह जरूरी तो नहीं, लेकिन बॉलीवुड में ऐसा ही सबकुछ चल रहा है।
मशहूर रियलिटी टीवी शो बिग बोस-16 एक्ट्रेस फेम अर्चना शनिवार को वैशाली नगर स्थित सीज्जलिन सीजर्स पर वीडियो एलबम एसी लगवादे…सॉन्ग के प्रमोशन के सिलसिले में मीडिया से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने कहा कि कि यहां राजनीति में काफी सुधार करने की जरूरत है। यहां बेरोजगारों की उम्मीदों पर हमेशा पानी फिरता है। इसके मददेनजर उन्होंने प्रियंका गांधी के टिकट दिए जाने पर विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वे चुनाव हार गई थीं। फिलहाल वे वेबसीरीज और कई अन्य प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं।
अर्चना ने कहा कि एसी लगवादे…सॉन्ग में हरियाणवी अंदाज में एक बहू की पारिवारिक मुश्किलों को दर्शाया गया है, जिसमें बहू अपनी सास और घरवालों से मांग करती है कि कि रसोई में एसी लगवादें ताकि वे तेज गर्मी में अपना काम अच्छे से कर सके। यह हरियाणवी गाना विभिन्न स्ट्रीमिंग प्लेटफार्मों पर 2 मिलियन व्यूज हासिल कर चुका है। यह गाना कविता शोबू की आवाज में है। यह गाना 2 सितंबर को रिलीज हो चुका है।