धौलपुर 9 सितंबर। राजस्थान मध्य प्रदेश बॉर्डर पर शुक्रवार देर रात्रि को धौलपुर कोतवाली पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी से करीब पचपन लाख रुपए की राशि सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है। दोनो जने राशि के संबध में पुलिस को कोई संतोष जनक जवाब नही दे पाए है। पुलिस ने इस मामले में आयकर विभाग और सेल टैक्स विभाग को भी जानकारी जुटानेंके लिए सूचना दी है। कोतवाली थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया की शुक्रवार देर शाम को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गाड़ी में धौलपुर से मुरैना की ओर एक गाड़ी जा रही जिसमे भारी मात्रा में अवैध राशि है । इसी आधार पर पुलिस ने देर रात्रि को चंबल बॉर्डर की विधान सभा चुनाव नाका चोकी सगरपाड़ा चैक पोस्ट पर कोतवाली थाना प्रभारी रामकिशन यादव, विजय सिंह, रविंद्र सिंह और जोगेंद्र सिंह ने एक ब्रेजा गाड़ी एम पी 06 जेड बी 97080 जिसमें ड्राइवर सहित तीन लोग थे जब उनसे गाड़ी के कागजात मांगे तो उनके पास नही थे तथा उनसे जब और पूछताछ की गई तो गाड़ी चालक ने अपना नाम टिक्कू पुत्र बनवारी लाल जोरी गांव थाना सिविल लाइन मुरैना मध्य प्रदेश बताया और ड्राइवर के पास बैठे व्यक्ति ने मुरैना जिले के कोतवाली थाना नीरज गुप्ता पुत्र जगदीश प्रसाद गुप्ता एलआईजी 126 पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बताया तथा पीछे की सीट पर बैठे व्यक्ति ने विवेक गोयल पुत्र महेश चंद्र गोयल निवासी बारखंडी रोड श्री नाथ अपार्टमेंट थाना सिटी कोतवाली जिला मुरैना , तीनों जने मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के रहने वाले हैं। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि जब सभी लोगों से पूछताछ के दौरान नीरज और विवेक के पास बैग थे जिन्हे खोलकर चैक किया गया तो नीरज गुप्ता के बैग से बत्तीस लाख रुपए नगद तथा विवेक गोयल के बैग में से बाईस लाख 95,520 रुपए नकद राशि मिली ,जो दोनो बैग की 54लाख 95,520 कुल रकम है । उन्होंने बताया कि दोनों जनों से इतनी बड़ी नकद राशि के संबध में जानकारी मांगी तो वह यह राशि कहां से लाए हैं और कहां किस काम में उपयोग में लेंगे देने में असमर्थ नजर आए । पुलिस ने दोनों की ओर से संतोषजनक जवाब नही मिलने पर नकद राशि को जप्त कर लिया है तथा तीनो जनों को गाड़ी सहित हिरासत में लिया है । उन्होंने बताया की इस मामले वहीं आयकर विभाग व सेल टैक्स विभाग को भी सूचित कर दिया गया है।
2023-09-09