परिवर्तन यात्रा का दौसा जिले में जोरदार स्वागत

Share:-

महुआ में परिवर्तन संकल्प यात्रा को मिला जबरदस्त रिस्पांस

परिवर्तन यात्रा के स्वागत के लिए उमड़े महुआवासी

दौसा जिले में तीन दिनों तक रहेगी भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा

दौसा, 9 सितंबर (संतोष तिवाड़ी): भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प यात्रा ने शनिवार को दौसा जिले में प्रवेश किया। महुआ विधानसभा क्षेत्र के ढंड गांव से होकर इस यात्रा में प्रवेश किया। यात्रा को महुआ विधानसभा क्षेत्र में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, बड़ी संख्या में लोगों ने इस यात्रा का स्वागत किया। भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेताओं ने परिवर्तन संकल्प यात्रा की अगवानी की। इस दौरान महुआ में जगह-जगह यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस यात्रा में भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री डॉ अलका गुर्जर, सांसद जसकौर मीणा, पूर्व मंत्री प्रभु लाल सैनी, अरुण चतुर्वेदी, प्रदेश मंत्री नीलम गुर्जर, जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा के नेता मौजूद रहे। इस दौरान शाम के समय इस परिवर्तन यात्रा ने बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश किया जहां आम सभा हुई। बांदीकुई में रात्रि विश्राम के बाद रविवार की सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी और उसके बाद यह यात्रा सिकराय विधानसभा क्षेत्र में होती हुई दौसा विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी। तीन दिनों तक यह यात्रा दौसा जिले में है। इस यात्रा के दौरान कुल पांच सभाएं, दो प्रेस कांफ्रेंस और दो रात्रि विश्राम है।

ये परिवर्तन की बयार बह रही है

दोसा जिले में जिस तरह भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा को जो रिस्पॉन्स मिल रहा है और लोगों का जो समर्थन मिल रहा है उसको देखकर लोग आपस में बतिया रहे हैं की कांग्रेस कितना भी जोर लगा ले सत्ता परिवर्तन तो होकर रहेगा। गौरतलब है कि दौसा जिले की पांचो विधानसभा सीटों में एक भी सीट भाजपा के पास नहीं है। ऐसे में इस यात्रा को पहले दिन जिस तरह समर्थन मिला है उसे सत्ता परिवर्तन के रूप में भी देखा जा रहा है।

किरोड़ी के कारण उमड़ रही है भीड़

महुआ विधानसभा क्षेत्र राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का गृह क्षेत्र है ऐसे में इस यात्रा में जो भीड़ उमड़ रही है उसके पीछे एक कारण किरोड़ी लाल भी माना जा रहा है। पूर्व मंत्री और किरोड़ी लाल मीणा की धर्म पत्नी गोलमा देवी भी इस यात्रा का हिस्सा बनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *