सदर निम्बाहेडा पुलिस ने किया ट्रैक्टर-ट्रॉली चोर गिरोह का पर्दाफाश

Share:-

चोरी के 02 ट्रैक्टर व 09 ट्रॉली बरामद
एमपी के एक आरोपी सहित कुल 11 गिरफ्तार
चित्तौडगढ 9 सितम्बर, (विवेक वैश्णव)
जिले की सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चोर गिरोह का पर्दाफाश कर एमपी के एक आरोपी सहित कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी के 02 ट्रैक्टर व 09 ट्रॉली बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों ने वाहन चोरी की 10 वारदातें कबूली है।
29 अगस्त को बिनोता निवासी सोहनलाल कुमावत का ट्रैक्टर व ट्रॉली कोई अज्ञात बदमाश घर के बाहर से चुरा कर ले जाने का थाना सदर निम्बाहेड़ा पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच एएसआई बाबूलाल के जिम्मे की गई। थानाधिकारी सदर निम्बाहेडा वीरेन्द्र सिंह (पु.नि.) को मामले का जल्द खुलासा करने एंव अज्ञात बदमाशान की तलाश कर बरामदगी करने के निर्देश दिए गए। एएसआई बाबूलाल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा घटना स्थल का बारीक से निरीक्षण करते हुए आस पास के सीसीटीवी. फुटेज चैक किये गये एवं तकनीकी आधार पर अनुसंधान कर ट्रैक्टर-ट्रॉली चोर करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों से चोरी के 02 ट्रैक्टर व 09 ट्रॉलीयां बरामद किये गए है।

यह रहा वारदात का तरीका
पुलिस पूछताछ मे आरोपियों ने बताया कि दिन के समय गांवो मे घूम कर ट्रैक्टर-ट्रॉली की रैकी कर सुनसान जगह पर खडी ट्रैक्टर-ट्रॉली को रात के समय मौका देखकर चोरी की वारदात को अंजाम देते। ट्रैक्टर- ट्रॉली को विक्रम तेली निवासी बाडी से अलग अलग रंग से पेंट करवा कर हुलिया बदल कर इधर उधर खूर्द बूर्द कर देते। पूछताछ मे आरोपियों ने 10 वारदात करना कबूल किया हैं। अग्रिम अनुसंधान में और भी वारदात खुलने की संभावना है।
यह अभियुक्त हुए गिरफ्तार
इस मामले में निम्बाहेडा के सदर थाना पुलिस ने नवाबपुरा थाना भदेसर निवासी प्रहलाद पुत्र मोहनलाल रायका, चापाखेड़ी थाना भदेसर निवासी विनोद पुत्र चतरभुज जाट, जीतावास थाना भदेसर निवासी देवीलाल पुत्र बद्रीलाल लोदा, चापाखेड़ी थाना भदेसर निवासी सोहनलाल पिता नारूलाल भील, मध्यप्रदेश के नया गांव थाना जावद निवासी अनिल पुत्र रामसिंह जाट, बाड़ी थाना सदर निम्बाहेडा निवासी विक्रम साहु पुत्र खेमराज उर्फ नानूराम तेली, बाडी थाना सदर निम्बाहेडा निवासी राहुल पुत्र शम्भुलाल गुर्जर, बाड़ी थाना सदर निम्बाहेडा हाल चापाखेडी थाना भदेसर निवासी कमल जाट पुत्र लोभचन्द जाट, चापाखेड़ी थाना भदेसर निवासी लोभचन्द पुत्र हीरालाल भील, चापाखेड़ी थाना भदेसर निवासी कन्हैयालाल पुत्र हीरालाल भील व चापाखेड़ी थाना भदेसर निवासी शोभालाल पुत्र हजारीलाल भील को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *