संभागीय आयुक्त ने जवाई बांध के गेट खुलने से पूर्व पाली जालौर सिरोही के विभागीय अधिकारियों एवं कलेक्टर को दिए निर्देश
तखतगढ 9 सितंबर पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जल स्रोत एवं सुमेरपुर आहोर कमांड क्षेत्र के किसानों के लिए जीवन रेखा माने जाने वाले जवाई बांध शनिवार को ओवरफ्लो होकर 61.15 फीट पर कर चुका है। जवाई बांध के ओवरफ्लो होते ही संभागीय आयुक्त पाली एवं जल संसाधन विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। 12 घंटो के भीतर कभी भी किसी भी समय पर जवाई बांध के गेट खुल सकते हैं। संभागीय आयुक्त पाली एवं जल संसाधन विभाग नहर खंड सुमेरपुर के सहायक अभियंता ने शुक्रवार को सभी विभागीय अधिकारियों को सूचित करते हुए जवाई बांध एवं जवाई नदी के आसपास रहने वाले पशुपालक को सहित आम जन को सुरक्षित रहने की चेतावनी दे डाली है। संभागीय आयोग जो वंदना सिंघवी एवं जल संसाधन विभाग नहर खंड सुमेरपुर सहायक अभियंता ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि जवाई बांध का गेज शनिवार प्रातः 08.00 बजे 61.15 फिट आंका गया है। जवाई बांध का कुल गेज 61.25 फिट है। बांध मात्र 0.10 फिट ही खाली है। जवाई बांध में सेई बांध का जल डाईवर्ट किया जाने से पानी की आवक निरन्तर जारी है। सेई बांध पर सेई टनल को गहरा करने के कार्य को करवाया जाना है। अतः सेई बांध से निरन्तर पानी जवाई नदी के माध्यम से छोड़ा जाना भी अति आवश्यक है। इन परिस्थियों में जवाई बांध के गेटो को आगामी दिनों में किसी भी समय खोला जा सकता है। उन्होंने बताया कि जवाई नदी के आस पास के गाँव तथा आमजन को सूचित किया जाता है। कि नदी तथा बांध के आस पास न जावे तथा घर से बाहर जाने वाले व्यक्ति सुरक्षित स्थान पर रहे साथ ही किसान व मवेशी पालक अपनी मवेशियों को लेकर नदी व बांध के आस पास नही जाने की चेतावनी दी है।
— 9वी बाहर खुलेंगे गेट,
– एक नजर में कब कब खुले जवाई बांध के गेट, भाग्य आंकड़ों के अनुसार,
1 वर्ष 1973 में 1924.05 मिमी बरसात होने पर 31 अगस्त को बांध के गेट बांध में 59.80 फीट पर खोले गए। 23 हजार 420 मिलियन घन फीट पानी निकाला। गेट 12 सितम्बर तक खुले रहे।
2- वर्ष 1990 में 1226.40 मिमी बरसात होने पर 12 अगस्त को बांध के गेट बांध में 60.05 फीट पर खोले गए। 4632.59 मिलियन घन फीट पानी निकाला। गेट 1 अक्टूबर तक खुले रहे।
3 वर्ष 1992 में 975.60 मिमी बरसात होने पर 11 सितम्बर को बांध के गेट बांध 61 फीट पर खोले गए। 1721.09 मिलियन घन फीट पानी निकाला। गेट 27 अक्टूबर तक खुले रहे।
4-वर्ष 1993 में 709 मिमी बरसात होने पर 17 जुलाई को 59.50 फीट पर बांध के गेट खोले गए 1702 मिलियन घन फीट पानी निकाला गेट 10 अगस्त तक खुले रहे।
5 वर्ष 1994 में 766 मिमी बरसात होने पर 22 सितम्बर को गेट बांध में 61.25 फीट पानी पर खोले गए। 1117 मिलियन घन फीट पानी निकाला गेट 10 अक्टूबर तक खुले रहे।
6-वर्ष 2006 में 1068.50 मिमी बरसात होने पर 19 अगस्त को बांध के गेट बांध में 59 फीट पर खोले गए। 6275 मिलियन घन फीट पानी निकाला गेट 2 अक्टूबर तक खुले रहे।
7 वर्ष 2016 में 1020 मिमी बरसात होने पर 27 अगस्त को बांध के गेट 59.20 फीट पर खोले गए। 4423 मिलियन घन फीट पानी निकाला। गेट 22 अक्टूबर तक खुले रहे।
8-वर्ष 2017 में 905 मिमी बरसात होने पर 27 जुलाई को गेट बांध में 59.75 फीट पानी पर खोले गए। 7118.66 मिलियन घन फीट पानी निकाला। गेट 11 अक्टूबर तक खुले रहे। अब आप 9 सितंबर 2023 को जवाई बांध 61.15 फिट पर कर ओवरफ्लो हो चुका है ओवरफ्लो होते ही विभागीय अधिकारी अलर्ट मोड में है जो किसी भी समय गेट खोल सकते हैं।