जयपुर हरमाडा थाना में कारू यादव ने रिपोट दर्ज कि उसका भाई अखिलेश 7 दिसंबर को सुबह 10 बजे बडारना सब्जी लेने गया था जो वापस नही लोटा अखिलेश उम्र 13 वर्ष रंग गौरा व लम्बाई 4.7 इंच है कारु यादव का मोबाईल नम्बर 9521723622 हैै परिवादी की अपील की है कि जिस किसी को फोटो में दिखाया गया पर्सन मिले वो पुलिस को अथवा परिवादी को सूचित करेे दुसरी ओर परिवादी का कहना है कि पुलिस सहयोग नही कर रही नाही लापता की तलाश कर रही है ऐसे में अखिलेश के साथ अनहोनी की संभावना से परिवार सदमें में है हालाकि परिवादी ने पुलिस उपायुक्त से मिल का भाई की तलाश तेज करने का परिवाद दिया हैै जिस पर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है पुलिस ने मुकदमा संख्या 607 अर्तगत धारा 363 दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया है
2023-09-09