पुलिस की गाड़ी को रौंदकर ट्रक चालक हुआ फरार
हादसे में सदर थाने में तैनात चार पुलिसकर्मी हुए गंभीर रूप से घायल
घायलों को दौसा जिला अस्पताल में कराया भर्ती
एएसआई जगदीश प्रसाद और कांस्टेबल बलवीर को किया गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर
कांस्टेबल सुशील और कांस्टेबल चालक नरोत्तम दौसा अस्पताल में भर्ती
हादसे की सूचना पर एसपी वन्दिता राणा व एएसपी बजरंग सिंह शेखावत पहुँचे अस्पताल
डीएसपी कालूराम मीणा ने हादसे के बाद खंगाले आसपास के सीसीटीवी
नेशनल हाईवे 21 पर दौसा बाईपास की घटना,भांकरी रोड पर नाकेबंदी कर रही थी सदर थाना पुलिस
नाकाबंदी स्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर हुई घटना
पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई है कोतवाली थाना पुलिस
दौसा, 9 सितंबर : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर बीती रात करीब ढेड़ बजे एक ट्रक ने पुलिस की गाड़ी को कुचल दिया, इतना ही नहीं आरोपी ट्रक चालक पुलिस की गाड़ी को रोंगते हुए मौके से फरार हो गया, घटना के बाद दौसा पुलिस ने चारों ओर नाकेबंदी भी कराई लेकिन ना तो ट्रक मिला और ना ही ट्रक का चालक। इधर पूरे घटनाक्रम में सदर थाने में तैनात चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया वहां से एएसआई जगदीश प्रसाद और कांस्टेबल बलवीर को गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर कर दिया गया साथ ही कांस्टेबल सुशील और कांस्टेबल चालक नरोत्तम का दौसा जिला अस्पताल में उपचार जारी है। इधर हादसे की सूचना पर रात को ही दौसा की एसपी वंदिता राणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत और डीएसपी कालूराम मीणा सहित कोतवाली, सदर और सैंथल थाने की पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घायल पुलिसकर्मियों का उपचार करवाया। पूरे घटनाक्रम की अब जांच की जारी है
इसके लिए रात को ही डीएसपी कालूराम मीणा द्वारा जगह-जगह सीसीटीवी खंगाले गए। इस पूरे मामले में घायल पुलिस कर्मियों का कहना है कि वे नाकेबंदी के लिए जा रहे थे इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक में टक्कर मार दी वही बताया जा रहा है कि सदर थाना पुलिस की भांकरी रोड पर नाकेबंदी थी और यह हादसा नाकेबंदी स्थल से करीब 1 किलोमीटर दूर कोतवाली थाना क्षेत्र में दौसा बाईपास पर हुआ है।
अब पुलिस की जांच के बाद ही यह है पता चल सकेगा की यह घटनाक्रम एक हादसा है या फिर पुलिस की नाकेबंदी तोड़कर भाग रहे ट्रक चालक को रोकने का प्रयास कर रही पुलिस को जानबूझकर कुचलने का मामला है। फिलहाल पूरे मामले की जांच कोतवाली थाना पुलिस कर रही है। बताया जा रहा है कि हादसे के कुछ समय बाद मौके से कांग्रेस नेता प्रकाश मुड़ियाखेड़ा और करतार सिंह गुर्जर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान जब पुलिस कर्मियों को घायल अवस्था में देखा तो उन्होंने अपनी गाड़ियों के माध्यम से चारों पुलिस कर्मियों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस कर्मियों को अस्पताल भिजवाने के मामले में पुलिस के अधिकारियों ने दोनों कांग्रेस के नेताओं को धन्यवाद भी दिया।