जोधपुर। सरदारपुरा डी रोड निवासी 77 वर्षीय द्ध आदेश्वरमल सिंघवी का गुरुवार को सुबह निधन के पश्चात् उनके भाई गौतममल, श्रीचंद, पुत्र श्रेयांश, पुत्री कल्पना व कामिनी ने देहदान का निर्णय लेते हुए ओसवाल स्वर्गाश्रम के सेवाधारी मुकेश गोदावत व रक्तदाता तरुण कटारिया से संपर्क किया तथा परिजनों ने देहदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया को समझा। सिंघवी के परिवारजनों ने गोदावत व कटारिया के मार्गदर्शन में समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर शाम को आदेश्वरमल सिंघवी की पार्थिव देह डॉ. सम्पूर्णानंद आयुर्विज्ञान महाविद्यालय को शोध व अनुसंधान हेतु समर्पित की।
अनेक धार्मिक संस्थाओं से जुड़े सिंघवी का स्पष्ट मत था कि मृत्यु के बाद भी छात्रों के अध्ययन व शोध के लिए यह शरीर काम आता है तो इसे जलाने के स्थान पर देहदान ही किया जाना चाहिए। सिंघवी के परिजनों ने देहदान से पूर्व नेत्रदान भी करवाए। इस अवसर पर बडी संख्या में जैन समाज के लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के शरीर रचना विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सुषमा कटारिया ने बताया कि यह इस वर्ष की 16वीं तथा अब तक की 198वीं देहदान है। विभागाध्यक्ष ने सिंघवी परिवार का इस पुनित कार्य हेतु आभार व्यक्त किया।
2023-09-07