जोधपुर के घरों में हुई गंदे पानी की सप्लाई, शट डाउन लेना पड़ा
जोधपुर। पिछले दिनों पंजाब में हुई तेज बारिश के कारण इंदिरा गांधी नहर में बारिश के पानी के साथ मिट्टी भी बह कर आई। यही कारण था कि जोधपुर शहर के अधिकांश क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई के समय नलों से गंदा पानी आया। इसकी शिकायत अधिकांश लोगों ने की। इसी कारण जलधारा विभाग को एक दिन का वाटर सप्लाई का शटडाउन लेते हुए कई मशीन और फिल्टर भी बदलने पड़े।
जलदाय विभाग की अधिशासी अभियंता प्रकाश बाफना ने बताया कि इंदिरा गांधी नहर में पंजाब से आने वाले पानी में अचानक मिट्टी की मात्रा बढ़ गई। ऐसे में फिल्टर हाउस में जो उपकरण लगे थे वह इतनी बड़ी मात्रा में मिट्टी को पानी से साफ करने में सक्षम नहीं थे। यही कारण है कि कुछ दिन तक शहर के कई मोहल्लों में गंदे पानी की सप्लाई हुई। इसी को देखते हुए जलदाय विभाग ने 24 घंटे का एक वाटर सप्लाई का शटडाउन लिया। जिसमें प्रमुख फिल्टर हाउस की मशीनों की मरम्मत की गई और फिल्टर उपकरण भी चेंज किए गए। पंजाब में पिछले दिनों ज्यादा बारिश होने के कारण यह मिट्टी बह कर नहर में आई। जून महीने के बाद हर 15 दिन में लिया जाने वाला वाटर सप्लाई का शटडाउन जलदाय विभाग में बंद कर दिया था। लेकिन जब अचानक से एक दिन का शटडाउन लिया तो यह प्रयास लगाए जाने लगे कि अब फिर से यह शटडाउन शुरू हो जाएगा। लेकिन जलदाय विभाग ने अभी 3 महीने तक किसी भी प्रकार के नियमित शटडाउन से इनकार किया है।
पानी का पर्याप्त स्टोरेज
जोधपुर शहर के प्रमुख जलाशय कायलाना-तख्तसागर के साथ सुरपुरा में इस बार नहरबंदी के समय ही क्षमता से ज्यादा पानी का स्टोर कर लिया गया था। इसी कारण जब 60 दिन की नहर बंदी पूरी हुई तो उम्मीद से ज्यादा पानी बच गया। फिर बिपरजॉय तूफान में जो बारिश के कारण पानी की आवक हुई उससे भी जलाशय भर गए और अब दिसंबर से पहले वाटर शटडाउन लेने की नौबत नहीं आएगी।