चाकसू में भाई ने दोस्त के साथ मिलकर की थी छोटे भाई की हत्या , पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share:-

चाकसू 7 सितम्बर /आमीन खान / 10 दिन पहले शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में मिली लाश की गुत्थी आखिर पुलिस ने सुलझा ली और जो मामला सड़क दुर्घटना का था वो हत्या का निकला जिसमे पुलिस ने हत्यारे भडे भाई को दोस्त के साथ के साथ छोटे भाई की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया । हत्या का पर्दाफाश करने में चाकसू एसीपी अजय शर्मा , शिवदासपुरा पुलिस और साइबर सेल साउथ टीम का बड़ा ही योगदान रहा है । चाकसू एसीपी अजयकुमार शर्मा ने बताया कि विगत 28 अगस्त को शिवदासपुरा इलाके में सड़क पर लहू लुहान हालत में लाश मिली थी।जिसे हत्या कर घटना को एक्सीडेंट का रूप का रूप दिया गया था लेकिन ज्योही मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई उसमे मामला दुर्घटना का नही निकलकर हत्या का निकला इस पर पुलिस से जांच का ओर दायरा बड़ा दिया और सोशल मिडिया से कृष्ण मोहन निमोड़िया के रूप में हुई मृतक की पहचान हुई वही परिवार ने भी एक्सीडेंट होने का अंदेशा जताया था जिस पर बड़े भाई ने पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया था। पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए और मनोवैज्ञानिक व आधुनिक तरीको के प्रयोग से हत्यारो तक पहुंच गई और इस मामले में बड़े भाई हनुमान प्रसाद को छोटे भाई कृष्ण मोहन की हत्या के मामले में दोस्त के साथ गिरफ्तार कर लिया । पुलिस को हनुमान ने बताया कि वह जयपुर के निजी अस्पताल में 12 हजार रुपये की महीने की पगार पर नोकरी करता था जिससे उसका घर का खर्च भी मुश्किल से चलता था ऊपर से उसका छोटा भाई जो उसके पास रहता वो नशा करने का आदि था।आए दिन घर मे क्लेश करता था और मां-बाप को जान से मारने की धमकी देता कई बार कुलाहड़ी लेकर कई बार परिवार जनों को मारने की कोशिश की वह बेरोजगार रहकर प्रतिदिन 1500 रूपये नशे पर खर्च करता था जिससे परेशान होकर नशेड़ी भाई से छुटकारा पाने के लिए दोस्त विजय के साथ मिलकर बड़े भाई ने की हत्या कर दी । घटना के राज खोलने में शिवदासपुरा थाना प्रभारी दौलत राम व राम सिंह साइबर सेल और डीएसटी साउथ से ओमप्रकाश की विशेष भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *