जयपुर, 7 सितंबर (विशेष संवाददाता) : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राजस्थान के लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश की खुशहाली के लिए वे जेजेपी का साथ दें। हरियाणा की तरह राजस्थान में प्राइवेट सेक्टर में युवाओं को नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण, महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी दी जाएगी। इतना ही नहीं किसानों के लिए बेहतर फसल खरीद और भुगतान प्रक्रिया, अच्छी मंडी व्यवस्था, फसल खराबे का उचित मुआवजा देने की व्यवस्था की जाएगी।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान से उनका नाता बहुत पुराना है। जननायक चौधरी देवीलाल सीकर लोकसभा से सांसद बनकर देश के उपप्रधानमंत्री बने थे। उनके पिता जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला दातारामगढ़ और नोहर से विधायक रहे है।
उन्होंने कहा कि जननायक चौ देवीलाल को नमन करने के लिए इस बार जेजेपी 25 सितम्बर को उनकी जयंती सीकर में ‘किसान विजय सम्मान दिवस’ के रूप में मनाएगी और यह कार्यक्रम किसान, जवान, महिलाओं के सम्मान को समर्पित होगा।