राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले सामाजिक संगठनों ने राजनीतिक संगठनों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश के 21 से ज्यादा सामाजिक संगठनों ने मिलकर जन स्वाभिमान मंच का निर्माण किया है। इसका संयोजक राज ऋषि सपताराज महाराज को बनाया गया है। जो जातिवादी राजनीति, भ्रष्टाचार और महिला हिंसा के खिलाफ प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों पर रथ यात्रा निकालेगा।
जन स्वाभिमान मंच के संयोजक राजऋषि समताराम महाराज ने कहा- जन स्वाभिमान मंच का निर्माण जनता का, जनता के लिए, जनता के द्वारा भयमुक्त राजनीति को विकसित करने के लिए किया गया है। ताकि राजस्थान की राजनीति से गुंडे और अपराधियों को बाहर निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इन दिन जातिवादी राजनीति हावी हो गई है। राजनीतिक दल भी जाति के आधार पर ही उम्मीदवारों को टिकट देते हैं।
जिससे पूरे लोकतांत्रिक सिस्टम की धज्जियां उड़ रही है। ऐसे में जन स्वाभिमान मंच न सिर्फ राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर यात्रा निकलेगी। बल्कि, आम लोगों को उनके अधिकारों के लिए जागरूक भी करेगा। ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में आम जनता वोट के सुदर्शन चक्र का सही जगह इस्तेमाल करें।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में चाहे सरकारी नौकरी हो या फिर राजनीतिक व्यवस्था हर जगह जातिवादी सोच के लोग बैठे हुए हैं। जो सिर्फ वर्ग विशेष का ही विकास करने का काम कर रहे है। जबकि आम जरूरतमंद लोगों को दर-दर की ठोकर खाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। राजस्थान की छोटी जातियां डर के साए में जी रही हैं। हर जगह जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। लेकिन पीड़ितों की कहानी सुनवाई नहीं हो रही है।
इसलिए चुनाव से पहले राजस्थान में लगातार बढ़ती तानाशाही के खिलाफ सभी सामाजिक संगठनों ने मिलकर संविधान रक्षा यात्रा निकलने का फैसला किया है। जो राजस्थान के नवनिर्माण में एक अहम भूमिका निभाएगी। ताकि राजस्थान में लगातार बढ़ती जातिवादी भ्रष्टाचारी व्यवस्था से आम जनता को निजात दिला सके। हालांकि मंच द्वारा विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल को महाराज ने सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि मंच का उद्देश्य चुनाव लड़ना नहीं है। बल्कि, बिगड़ी सामाजिक व्यवस्था को दुरुस्त करना है।
जन स्वाभिमान मंच में शामिल प्रदेश के विभिन्न संगठनों के प्रबुद्धजन
राजऋषि समताराम महाराज
कर्नल राजेश शर्मा अध्यक्ष, विप्र फाउन्डेशन जॉन वन
नवीन शर्मा – अध्यक्ष, ऑल राज बजरी ट्रक आ. वेल सोसायटी
अरुण अग्रवाल सचिव, चेम्बर आफ कॉमर्स
खुर्शीद खान राष्ट्रीय महासचिव, श्रत्रिम मुलनिवासी महासंघ
यूनुस चौपदार, मुस्लिम परिषद संस्थान
अनवर शाह साहब भूतपूर्व सचिव, जामा मस्जिद जयपुर
गोपाल गुर्जर पूर्व उप्रधान, मालपूरा
मुकेश मेघवाल, मेघवाल महासभा
जुगराज बावरी अखिल भारतीय बावरी समाज मन्दिर राष्ट्रीय संस्था, पुष्कर
कुलदीप सिंह बारहठ अध्यक्ष, श्री करणी संघ
हरिशकर भील प्रदेश महासचिव राज आदिवासी भील संवैधानिक जन जा. मोर्चा
रामस्वरूप भील तह, अध्यक्ष राज. आदिवासीभील संवैधानिक जन जा. मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय नाई महासभा
अशोक सैन, मारवाड माली महासभा
बाबूलाल माली, रामलाल माली मारवाड माली महासभा
श्रवण खीची- प्रदेशाध्यक्ष अनुसुचित जाति चेतना समिति
बलराज खानचंदानी अध्यक्ष पूज्य पंचायत सिन्धी कॉलोनी बनीपार्क संस्था, जयपुर
रज दियलानी महासचिव पूज्य पंचायत सिन्धी कॉलोनी, संस्था, जयपुर
बाबूराम राष्ट्रीय सचिव, अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ
हरिप्रकाश, जिला अध्यक्ष, अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ
महिपाल सिंह मकराना, श्री राजपूत करणी सेना
सुखदेव सिंह, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना