जयपुर, 4 सितंबर (ब्यूरो): कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2018 की ओएमआर शीट में छेड़छाड़ करने वाले वाले पांच आरोपियों को एसओजी ने गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर कोर्ट ने एसओजी को जांच के आदेश दिए थे, जिसकेे चलते वर्ष-2021 में एसओजी ने एक एफआईआर दर्ज की थी।
एडीजी एटीएस/एसओजी अशोक राठौड़ ने बताया कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 की ओएमआर शीट में कांट-छांट के मामले दर्ज एफ आईआर की जांच के बाद संलिप्तता पाए जाने पर आरोपी टाटा कन्सलटेंसी सर्विसेज में रीजन मैनेजर एडमिनिस्ट्रेशन सौरभ कुमार सिंह (35) निवासी प्रताप नगर, वरणेशपुरी (46) निवासी विकासपुरी नई दिल्ली, पंकज सैनी (33) निवासी आदर्श नगर थाना नया गांव जिला माहोली पंजाब, सूफियान (27) निवासी बाजर पेठ जिला ठाणे महाराष्ट्र सहित राजकुमार को गिरफ्तार किया है।
ये था मामला
वर्ष 2018 में वीरेन्द्र सिंह ने हाईकोर्ट में पिटीशन लगाई थी कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 में ओएमआर शीट में कांट-छांट की गई। कोर्ट ने 10 फरवरी 2021 को अन्तरिम आदेश पर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड को जिला बारां एवं बूंदी की लिखित परीक्षा में उपस्थित सभी अभ्यर्थियों के ओएमआर की दोबारा से जांच कराने और अनियमितता पाई जाने पर दोबारा परिणाम जारी करने के निर्देश दिए। मामले की पड़ताल हुई तो बारां के 6 अभ्यर्थियों और बूंदी के अभ्यर्थियों के डिजीटल ओएमआर में काट-छांट एवं कम नंबर होने की सबूत मिले थे।
2023-09-05