होटल के बाहर विवाद हुआ, पीछा करते हुए गांव आ गए बदमाश, दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…….
वारदात में ली गई पिस्टल बरामद
काफी दिनों से चल रहा था दोनों पक्षों में लेनदेन का मामला………
विश्वकर्मा थाना इलाके में सोमवार रात करीब 9:30 बजे फायरिंग की घटना सामने आई है। दो पक्षों में मामूली विवाद के बाद यह फायरिंग की गई और उसके बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। इस घटना के बाद विश्वकर्मा थानाधिकारी और पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की इसके बाद मंगलवार देर शाम को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक पिस्टल बरामद की है।विश्वकर्मा थानाअधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि रात करीब 8 बजे थाना इलाके के अजमेर दिल्ली हाईवे स्थित पंखुड़ी होटल के आसपास लोकेश मीणा और पृथ्वी मीणा में विवाद हो गया। विवाद के दौरान मामला शांत हो गया और पृथ्वी अपने गांव आकेडा आ गया। कुछ देर के बाद वहां लोकेश आधा दर्जन अपने साथियों के साथ पहुंचा और फिर पृथ्वी को डराने के लिए उस पर 2 हवाई फायर किए। फायरिंग के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। गोली की आवाज सुनकर लोग मौके पर जमा हो गए। और हंगामा मच गया। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। देर रात पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। गोली चलने से कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन दहशत का माहौल बना हुआ है। और सैकड़ो की संख्या में गांव में लोग एकत्रित हो गए घटना की सूचना पर चौमू एसीपी कैलाश जिंदल मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मौका मुआयना किया हालांकि अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। थानाधिकारी में बताया कि घटना के बाद लोकेश और उसके साथी मौके से निकल भागे। दोनों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। हवाई फायरिंग केवल डराने के लिए की गई। पुलिस को मौके से 2 खोल मिला हैं। इसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर वारदात में शामिल अपराधियों की पहचान कर वारदात में प्रयुक्त वाहन अपराधियों की पहचान की गई और अपराधियों के ठिकाने पर पुलिस टीम ने जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निवासी संत नगर रोड गांव कोरेगांव थाना नानंदपुर तहसील बाड़ी जिला धौलपुर अनिल कुमार उर्फ सूखा (20)पुत्र गोटिया मामराज (30) पुत्र राम किशोर मीणा गांव बिशनगढ़ थाना दौलतपुरा जयपुर पश्चिम को गिरफ्तार कर आरोपियों के पास से एक पिस्टल बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।
तरीका ए वारदात…..
जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि आरोपियों की उम्र 20 से 25 साल है जो आपसी रंजिश में विरोधियों के साथ झगड़ा कर डराने के लिए हथियार से फायर कर देते हैं तथा सोशल मीडिया पर विरोधियों को धमकाते रहते हैं।