सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में पानी की आज भी बड़ी समस्या है। ईआरसीपी योजना के बारे में तो आप सभी जानते हैं। हम जूझ रहे हैं। केंद्र सरकार से मांग है कि आप ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करो। उनकी जिद है कि वह नहीं करेंगे। मेरी जिद है कि इसको बना कर ही रहेंगे।
लालसोट के सलेमपुरा में पीएचसी का उद्घाटन करने पहुंचे थे मंत्री परसादीलाल मीणा
दौसा, 5 सितंबर(संतोष तिवाड़ी): स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा आज दौसा के लालसोट विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे जहां उन्होंने सलेमपुरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन के बाद स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सपना है निरोगी राजस्थान का जिसको लेकर हम काम कर रहे हैं। गांव में CHC- PHC खोल रहे हैं जहां चुनाव से पहले तक डॉक्टर और नर्सिंग कर्मी की नियुक्ति कर दी जाएगी, मंत्री परसादी लाल मीणा ने बीजेपी पर जुबानी हमला बोला कहा चुनाव में भाजपा अपना काम करेगी हम अपना काम करेंगे। वसुंधरा राजे का सवाई माधोपुर में दिया भाषण बीजेपी को सुनना चाहिए जो बीजेपी हाई कमान के खिलाफ था। ERCP पर जो अशोक गहलोत जी ने बोला वही वसुंधरा राजे ने बोली है, फिर भी उनकी बात बीजेपी नहीं मानती है तो बीजेपी जीरो पर जाएगी। वसुंधरा जी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है, शेखावत क्यों 75% से 50% पर डीपीआर करना चाहते हैं उन्होंने अशोक गहलोत की बात का समर्थन किया है। यह गजेंद्र सिंह शेखावत बीजेपी को लेकर डूबेगा, स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि वसुंधरा जी का ही यह इशारा है कि गजेंद्र सिंह शेखावत बीजेपी को ले डूबेगा, मंत्री ने कहा ERCP लागू नहीं की तो बीजेपी का पूर्वी राजस्थान में खाता भी नहीं खुलेगा वसुंधरा राजे ने जो भाषण सवाई माधोपुर में दिया है उसका हम स्वागत करते हैं और समर्थन करते हैं कांग्रेस में टिकट वितरण के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि यह काम है हाई कमान का है।