उदयपुर, 05 सितम्बर(ब्यूरो): सीकर जिला शतरंज संघ की मेजवानी में चल रहे राजस्थान राज्य स्तरीय अंडर 7 बालक व बालिका शतरंज चैंपियनशिप में लेकसिटी की नन्ही शातिर वीरा काजै ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
चेस इन लेकसिटी के संरक्षक तुषार मेहता ने बताया कि प्रशिक्षक कुशाल पटेल के मार्गदर्शन में दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में वीरा ने छह चक्र में चार अंक बनाकर तीसरा स्थान पर कब्जा जमाया। साथ ही इसी प्रतियोगिता में लेकसिटी के सुजोत मनोज काले ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4.5 अंकों के साथ ओपन वर्ग में छठा स्थान हासिल किया। अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि चेस इन लेकसिटी के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने इन नन्हे शातिर खिलाड़ियों को बधाई प्रेषित की है तथा आने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। गौरतलब है कि फरवरी 2023 में आयोजित लेकसिटी ओपन अंडर 7 प्रतियोगिता में सुजोत चैंपियन व वीरा द्वितीय स्थान पर रही थी।
2023-09-05